लालू को देना होगा गुनाहों से जुड़े सवालों का जवाब : सुशील मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू यादव, राबड़ी देवी को बेल दिए जाने पर लालू परिवार पर तंज कसा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू यादव, राबड़ी देवी को बेल दिए जाने पर लालू परिवार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार को सजा मिलना तय है. उन्हंने जमानत कोर्ट की कृपा से मिली है और ये उनकी न्यायिक जीत नहीं है. साथ ही उन्होंने ललन सिंह का नाम एक बार फिर से लेते हुए कहा कि ललन सिंह ने सीबीआई को पहले ही सारे सबूत दे दिए हैं, लालू परिवार को सजा मिलना तय ही है.

Advertisment

..लड्डू बांट रहें हैं!

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि"नौकरी के बदले जमीन" घोटाले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती को सिर्फ जमानत मिली है, इन्हें दोषमुक्त या बरी नहीं किया गया है कि राजद के लोग फूले नहीं समा रहे हैं और लड्डू बाँट रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद  की बीमारी और दो आरोपियों के महिला होने पर नरम रुख अपनाते हुए 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है. यह राहत कोई न्यायिक जीत नहीं, जिसका जश्न मना कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Land for Job Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को दी जमानत, 29 मार्च को फिर होगी सुनवाई

चारा घोटाले का किया जिक्र

सुशील  मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद चारा घोटाला में गिरफ्तारी के बाद जब पहली बार जमानत पर छूटे थे, तब हाथी पर सवार होकर लौटे थे. क्या इससे न्याय प्रक्रिया पर कोई फर्क पड़ा? वे चारा घोटाला के एक भी मामले में बरी क्यों नहीं हुए? उन्हें सजा काटनी ही पड़ी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह ने नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई को इतने पुख्ता सबूत उपलब्ध कराये हैं कि दोषी लोगों को देर-सबेर सजा होनी तय है.

लालू के देने होंगे गुनाहों से जुड़े कठिन सवालों के जवाब

सुशील मोदी ने आगे कहा कि अभियोग पत्र दायर होने के साथ जब ट्रायल शुरू होगा,तब उन्हें अपने गुनाह से जुड़े कठिन सवालों का जवाब देना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट में लालू प्रसाद को बताना होगा कि रेलवे के चपरासी हृदयानंद चौधरी ने अपनी कीमती जमीन उनके परिवार को गिफ्ट क्यों की ? नौकरी और गिफ्ट के बीच क्या कोई संबंध नहीं था? उन्होंने कहा कि कहा कि लालू परिवार से जो सवाल अदालत में पूछे जाएँगे, वही सवाल उनसे बिहार की जनता भी पूछेगी. लड्डू बाँटने से सवाल खत्म नहीं हो जाएँगे.

HIGHLIGHTS

  • लालू, राबड़ी, मीसा भारती की जमानत पर सुशील मोदी का तंज
  • लालू परिवार को सजा मिलना निश्चित
  • बेल कोर्ट की कृपा से मिली है
  • लालू यादव को गुनाहों के सवालों का देना होगा जवाब

Source : News State Bihar Jharkhand

sushil modi Lalu Yadav Land For Job scam sushil modi attack on lalu yadav land for job case Bihar political news
      
Advertisment