/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/20/gunfactory-19.jpg)
बरामद हथियार ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां एक तरफ राज्य में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बात करें अगर भागलपुर की तो ये अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. बम विस्फोट की खबरें निकलकर समाने आते ही रहती है. वहीं, अब पुलिस ने जिले में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जहां गैर कानूनी तरीके से हथियार बनाया जा रहा था. पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस छापेमारी करने के लिए मौके पर पहुंची और कई लोगों को गिरफ्तार किया.
हथियार बनाने का उपकरण बरामद
जिले के लोदीपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए कई देसी पिस्तौल, अर्ध निर्मित सामान और हथियार बनाने का उपकरण भारी मात्रा में मौके से बरामद किया है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आनंद कुमार वरीय पुलिस अधीक्षक को 19 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई कि लोदीपुर थाना अन्तर्गत उस्तु गांव में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. यह सूचना मिलते ही पुलिस उपधीक्षक ने विधि-व्यवस्था डॉ० गौरव कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav: अचानक बिगड़ी तेज प्रताप की तबीयत, हॉस्पीटल में हुए एडमिट
2 लोगों को मौके से किया गया गिरफ्तार
इस छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर लोदीपुर थानान्तर्गत उस्तु गांव में अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की गई. जिसमें अवैध अग्नेयास्त्र एवं अग्नेयास्त्र बनाने वाले उपकरण की बरामदगी की गई. वहीं, इस मामले में 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 5 देशी पिस्तौल, 2 अर्द्धनिर्मित दो नाली, देशी राईफल, 7 देशी कट्टा सहित कई सारे सामान बरामद किए गए हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने खुद इस बात की जानकरी दी है.
रिपोर्ट - अलोक झा
HIGHLIGHTS
- मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन
- पुलिस छापेमारी करने के लिए मौके पर पहुंची
- 2 लोगों को मौके से किया गया गिरफ्तार
- हथियार बनाने का उपकरण बरामद
Source : News State Bihar Jharkhand