Bihar News: भागलपुर में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, कई लोग गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस ने जिले में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. जहां एक घर में कई लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है. पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
sex racket

सेक्स रैकेट( Photo Credit : फाइल फोटो )

भागलपुर पुलिस ने जिले में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. जहां एक घर में कई लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है. पुलिस को  इस बात की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से ये सेक्स रैकेट जिले में चल रहा था. जिससे लोग काफी परेशान थे. जिसमें आज पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में 3 लड़की और 9 युवकों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, जिस घर में ये सब कुछ चल रहा था. उसका मकान मालिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.  

Advertisment

सेक्स रैकेट गिरोह का उद्भेदन

घटना बरारी थाना क्षेत्र के संत नगर मोहल्ले की है. जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट गिरोह का उद्भेदन किया है. बताया जा रहा है कि संत नगर मोहल्ले के सिंटू मिश्रा के लॉज में काफी समय से ये सबकुछ चल रहा था. जिसकी गुप्त जानकरी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद टीम गठित कर पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो लौज के अंदर संदिग्ध अवस्था में कई लोगों को पकड़ा गया. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, IRCTC घोटाले मामले में सुनवाई आज

डीएसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई 

लॉज से कई आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया गया है. डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार तीन लड़कियों में से दो लड़कियां कटिहार जिले के रहने वाली बताई जा रही हैं. वहीं, एक लड़की भागलपुर जिले की ही रहने वाली है. हिरासत में लिए गए युवकों के कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पूरे लॉज को फिलहाल सील कर दिया गया है. वहीं, मकान मालिक मौके से भागने में कामयाब रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.  

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का किया खुलासा 
  • कई लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया
  • गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
  • डीएसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhagalpur Police Bhagalpur News Bihar News Bhagalpur Crime News
      
Advertisment