logo-image

बिहार में बड़े लूटपाट गैंग का पर्दाफाश, हथियारों के साथ 13 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी कर पांच देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, गोला-बारूद और लूट के सामान के साथ 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया.

Updated on: 18 Nov 2020, 10:19 AM

मोतिहारी:

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. चिरैया थाना अंतर्गत आमगाछी गांव में एक मंदिर के पास से पुलिस ने छापेमारी कर पांच देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, गोला-बारूद और लूट के सामान के साथ 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे चिरैया, मुफस्सिल और घोड़ासहन थाना क्षेत्र में लूट की 11 अलग-अलग वारदातों में शामिल थे.

यह भी पढ़ें: विवादों में बिहार के शिक्षा मंत्री, घोटाले सहित पत्नी की मौत पर भी उठे सवाल

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 13 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से पांच देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, दो किलोग्राम चरस, 11 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक-एक लूटा गया टैब और मोबाइल फोन जब्त किया.

यह भी पढ़ें: नीतीश पर विपक्ष का हमला, मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक नहीं होने पर सवाल 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों राधेश्याम यादव, विक्की कुमार, विक्की तिवारी, बिट्टू कुमार सिंह, रंजीत कुमार, गोलू कुमार, कृष्ण कुमार, आशीष रंजन कुमार, सुशील सिंह, अनिल कुमार, पप्पू साह, अंशु शरण कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.