Advertisment

NEET पेपर लीक में हर दिन हो रहे बड़े खुलासे, अब EOU-SIT के सामने चुनौती

नीट पेपर लीक की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और इसमें कई नए किरदार भी जुड़ रहे हैं. आरोपियों ने बेहद शातिराना तरीके से पूरी साजिश रची थी लेकिन अब धीरे-धीरे सबकुछ साफ हो रहा है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
neet paper333

NEET पेपर लीक( Photo Credit : News Nation )

NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक की जांच में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं और कई नए किरदार भी इसमें जुड़ते जा रहे हैं. आरोपियों ने बेहद शातिर तरीके से पूरा षड्यंत्र रचा था मगर अब सबकुछ धीरे-धीरे साफ हो रहा है. बिहार पुलिस जांच का दायरा लगातार बढ़ा रही है. कोशिश यही है कि इस मामले से जुड़ी पूरी सच्चाई सामने लाई जाए और हर अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जाय. गिरफ्तार आरोपियों से राज उगलवाने के लिए EOU वो तमाम तरीके इस्तेमाल कर रही है जो कानूनी तौर पर किए जा सकते हैं. इसीलिए आरोपियों का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराए जाने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंदौर-जबलपुर समेत 8 जिलों में मानसून की एंट्री, अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

पेपर लीक में कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों के शामिल होने का संदेह

आपको बता दें कि EOU की रडार पर कई निजी कॉलेज और कोचिंग सेंटर भी हैं जिनके पेपर लीक में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. अब तक की जांच में कई ऐसे लिंक मिले हैं जिनके आधार पर ये शक है कि निजी कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स से जुड़े परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों ने असरी परीक्षार्थियों को जगह सॉल्वर्स को एग्जाम में बैठने की इजाजत दी. सूत्रों के मुताबिक जांच टीम को कई लिंक मिले हैं उसी आधार पर आगे काम किया जा रहा है माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

वहीं NEET पेपर लीक का झारखंड कनेक्शन सामने आने के बाद जांच तेज हो गई है. फिलहाल एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि पेपर लीक में हजारीबाग के किसी एग्जाम सेंटर की भूमिका है या फिर ट्रांसपोर्टिंग के दौरान ही खेल हो गया था. इस राज से पर्दा उठाने के लिए बिहार से झारखंड पहुंची SIT सभी कड़ियां जोड़ रही है. साथ ही उस ट्रांसपोर्टर की तलाश कर रही है जिसने पेपर पहुंचाया था.

EOU और SIT के सामने अब है बड़ी चुनौती

इसके साथ ही आपको बता दें कि नीट पेपर लीक केस की जांच में जुटी EOU और SIT के सामने अब बड़ी चुनौती उन डॉक्टर्स का पता लगाने की है जो पेपर सॉल्व करने में शामिल थे. नए नए खुलासों के साथ ही झारखंड से जुड़े कई कनेक्शन सामने आ रहे हैं. ऐसे में आशंका ये भी गहराने लगी है कि पेपर लीक की साजिश में किसी बड़े गिरोह ने पहले से ही काफी तैयारी की थी. इसीलिए बिहार से झारखंड तक सबकुछ सेट कर लिया था. अब सवाल यही है कि आने वाले दिनों में कितने और चेहरे बेनकाब होंगे.

HIGHLIGHTS

  • NEET पेपर लीक में हर दिन हो रहे बड़े खुलासे
  • EOU-SIT के सामने चुनौती
  • पेपर लीक में कॉलेजों-कोचिंग सेंटरों के शामिल होने का संदेह

Source : News Nation Bureau

NEET Paper Leak neet paper leak bihar Education Minister NEET JEE Exam Guidelines bihar police Dharmendra pradhan NEET Paper Leak UPDATE sanjee eou neet paper leak neet paper leak case NEET Paper Leak details NEET NEET Paper Leak 2024 NEET paper leak news
Advertisment
Advertisment