/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/16/tejashwi-yadav-sad-pic-31.jpg)
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार में एनडीए की वापसी हो चुकी है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एक बार फिर से एनडीए का हाथ थाम चुकी है. वहीं, एनडीए में आते ही नीतीश सरकार ने तेजस्वी यादव के प्रदेश के डिप्टी सीएम रहते हुए विभागों में किए गए कामों की समीक्षा के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से आरजेडी कोटा के पास रहे पीएचईडी और खान व भूतत्व विभाग के कामों की भी समीक्षा के आदेश जारी किए हैं. जारी किए गए इस पत्र में लिखा है कि निदेशानुसार कहना है कि दिनांक 01.04.2023 से स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में पूर्व मंत्री के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी. वहीं, अगर जरूरत पड़ी तो सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन के उपरांत उनमें संसोधन भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सासाराम पहुंचे राहुल गांधी, केंद्र सरकार को बताया 'अमीरों की सरकार'
तेजस्वी यादव समेत कई विभागों में दिए जांच के आदेश
आपको बता दें कि एनडीए की सरकार बनने के बाद से बीजेपी आरजेडी पर हमला करती नजर आ रही है और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. बीजेपी बार-बार यह कह रही थी कि आरजेडी के मंत्रालय की जांच की जाएगी क्योंकि महागठबंधन की सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. वहीं, इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भी बड़ा बयान दिया था. सीएम ने कहा था कि जानकारी मिली है कि पैसों का लेन-देन हुआ है और ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर पैसों का खेल खेला गया है.
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के सासाराम पहुंचे. जहां शुक्रवार को भाषण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने कभी मीडिया में किसान या मजदूर का चेहरा देखा है? क्या आपने राम मंदिर उद्धाटन समारोह देखा, क्या उसमें किसिी गरीब, मजदूर को देखा? क्योंकि वह मजदूरी कर रहे थे और वो भूखे मर रहे थे. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी अमीर लोग मौजूद थे लेकिन कोई गरीब, किसान या मजदूर उस समारोह में नहीं दिखा. वहीं, राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार भारत के रक्षा बजट पर खर्च करना नहीं चाहती है. वे जवानों के प्रशिक्षण और सुरक्षा के लिए काम नहीं कर रहे और ना ही आपको सेना में भर्ती किया जाएगा, ना रेलवे में और ना ही किसी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई में रोजगार दिया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार चाहती है कि आप संविदा मजदूर बनें.
HIGHLIGHTS
- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
- RJD कोटे के कई मंत्रालय की होगी समीक्षा
- राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us