Lok Sabha Elections 2024: बिहार लोकसभा चुनाव को लेकर वामपंथियों का दौर शुरू हो गया है. इस बीच सभी पार्टियां अपने पत्ते खोल रही हैं. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने भी बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार (13 मार्च) को कहा कि, ''उनकी पार्टी बिहार में 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.'' इसके बाद से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम जिन 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसमें किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर और उजियारपुर शामिल हैं. वहीं इन 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि, ''दूसरे दलों से भी उनकी बातचीत चल रही है.''
'RJD के खिलाफ भी लड़ेंगे चुनाव' - अख्तरुल ईमान
आपको बता दें कि आगे अख्तरुल ईमान ने कहा कि, ''हम लोगों के बारे में कहा जाता था कि हम लोग सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारते हैं, लेकिन बिहार में बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस के खिलाफ कैंडिडेट दे रहे हैं, जहां तक आरजेडी की बात है तो उनके खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अभी तो लोक सभा में उनके एक भी सांसद बिहार से नहीं हैं.'' वहीं आगे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, ''दलित मुस्लिमों का सिर्फ हमेशा वोट बिहार की पार्टियों ने लिया और उनका शोषण किया सेकुलरिज्म के नाम पर उनकी हिस्सेदारी कभी तय नहीं की गई.''
इसे NDA को हो सकता है बड़ा फायदा
इसके साथ ही आपको बता दें कि मुस्लिम बहुल सीमांचल की सभी चार सीटों पर ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ रही है. राजद कुल 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अगर AIMIM ने कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की तो इसका सीधा फायदा एनडीए को हो सकता है. फिलहाल एनडीए और महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में किसके खाते में कितनी जाएगी? जल्द ही तस्वीर साफ हो सकती है. इस पर सबकी निगाहें हैं. वहीं महागठबंधन से ज्यादा परेशानी एनडीए में है.
HIGHLIGHTS
- असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने किया बड़ा ऐलान
- लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर लड़ेगी ऐमिम
- 'RJD के खिलाफ भी लड़ेंगे चुनाव' - अख्तरुल ईमान
Source : News State Bihar Jharkhand