'दीदी कौन होती हैं CAA कानून लागू करने से रोकने वाली' - अश्विनी चौबे का पलटवार

केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार (11 मार्च) को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की अधिसूचना जारी कर दी, जिसे लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बड़ा कदम कहा जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पलटवार किया है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Ashwini Kumar Choubey On Mamata Banerjee

CAA कानून( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Ashwini Kumar Choubey On CAA: केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार (11 मार्च) को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की अधिसूचना जारी कर दी, जिसे लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बड़ा कदम कहा जा रहा है. वहीं सीएए कानून लागू होते ही बिहार ही नहीं बल्कि देशभर में पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी है. इस बीच नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पलटवार किया है. अश्विनी चौबे सोमवार (11 मार्च) की देर रात बक्सर पहुंचे थे, जहां उन्होंने ममता बनर्जी के विरोध प्रदर्शन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी.

Advertisment

आपको बता दें कि अश्विनी चौबे ने कहा है कि, ''दीदी कौन होती हैं कानून को लागू करने से रोकने वाली? दीदी की दादागिरी नहीं चलेगी. यह देश का एक कानून पूरे भारत में लागू होगा और देश की 140 करोड़ जनता इसे लागू करेगी. दीदी जो हिंदू विरोधी कार्य कर रही हैं, उनकी हिटलरशाही नहीं चलेगी. जो वह हिंदू विरोधी कार्य कर रही हैं, उनको जबाब मिलेगा. देश में हिंदू, सिख, इसाई यह सब रिफ्यूजी की जिंदगी जी रहे थे. उनको भारत की नागरिकता अब मिलेगी.''

यह भी पढ़ें : देशभर में CAA लागू, शाहनवाज हुसैन ने दिया बड़ा बयान

'महिलाओं पर अत्याचार कर रहीं ममता बनर्जी' - जीवन कुमा

वहीं अब अश्विनी चौबे के बाद बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और बीजेपी कोटे से एमएलसी जीवन कुमार ने भी ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोल दिया है. जीवन कुमार ने कहा है कि, ''सीएए लागू होने से भारत के उन सभी हिंदुओं को फायदा मिलेगा जो भारत में रिफ्यूजी की तरह रह रहे थे. उन्हें अब भारत की नागरिकता मिलेगी. जो दूसरे देश से आकर अपने ही देश में रहते थे उनको अब अधिकार मिलेगा. ममता बनर्जी तो देश विरोधी कार्य पहले से ही कर रही हैं. महिला होकर महिलाओं पर अत्याचार कर रही हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में जितने भी रिफ्यूजी लोग हैं, उन्हें भारत की नागरिकता मिलेगी. वे सभी इनके खिलाफ मतदान करेंगे.''

'बिहार के तरह बंगाल में भी जंगलराज' - डॉ. प्रेम कुमार

इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इसको लेकर कहा कि, ''जिस तरह से बिहार में लालू के राज में जंगलराज हुआ करता था, उसी प्रकार बंगाल में भी यही हाल है. लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल की सरकार गिरेगी और बीजेपी वहां सीएए लागू करेगी.''

 'रमजान के समय जानबूझ कर लाया गया CAA कानून' - ममता बनर्जी'

आपको बता दें कि बीजेपी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी' ने कहा था कि, ''सोच रहे हैं कि हमने छक्का मारा है, पर है ज़ीरो. कल से रमजान शुरु हो रहा है, ये सोचकर दिन का चयन किया. म्यांमार क्यों नहीं हुआ, अफगानिस्तान कैसे हो गया लिस्ट में? आप लोग जैसे ही अप्लाई करेंगे आपके अधिकार छीन लिए जायेंगे, ये एनआरसी के साथ जुड़ा है, डिटेनशन कैंप में डाल दिया जायेगा.'' 

HIGHLIGHTS

  • CAA के विरोध पर ममता बनर्जी को अश्विनी चौबे ने घेरा
  • कहा- 'दीदी कौन होती हैं कानून को लागू करने से रोकने वाली?' 
  • 'महिलाओं पर अत्याचार कर रहीं ममता बनर्जी' - जीवन कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Anti CAA Protest Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics bihar politics nitish kumar Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Union Minister Ashwini Choubey caa Bihar Politics RJD
      
Advertisment