/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/31/gaya-21.jpg)
गिरफ्तार आरोपी( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर वायरल वीडियो में युवती से छेड़खानी मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी गया के सिटी एसपी ने दी है. गया के सिटी एसपी ने बताया कि कल सोशल मीडिया पर युवती से छेड़खानी से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान होते ही उनलोगों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया और सत्यापन में मालूम चला कि यह वायरल वीडियो मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के खुरार चकरनी घाट की है.
2 आरोपी हुए गिरफ्तार
जिसके बाद एक टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई. जिसमें मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलरियाचक ग्राम के रहने वाला जितेंद्र कुमार उर्फ विठल, पिता- किशोरी यादव, दूसरा अभिषेक कुमार, पिता संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ कर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस कांड में संलिप्त शेष अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : BPSC Exam: शिक्षकों का इंतजार हुआ खत्म, BPSC शिक्षक बहाली के लिए इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म
क्या है पूरा मामला
दरअसल एक वीडियो गया जिले से वायरल हुआ था. वीडियो में दो प्रेमी युगल बातचीत कर रहे थे और तभी चार-पांच मनचले वहां आ जाते हैं और लड़की के पुरुष मित्र के सामने ही उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर देते हैं. पहले तो मनचलों द्वारा दोनों से पूछताछ की गई और फिर लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी जाती है.मनचले युवकों में से किसी के द्वारा पूरे घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
HIGHLIGHTS
- 24 घंटे के अंदर दो आरोपी को कर लिया गया गिरफ्तार
- सिटी एसपी ने खुद इस बात की जानकारी दी
- अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
Source : News State Bihar Jharkhand