/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/02/kkpathak-40.jpg)
IAS KK Pathak( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार में हाल ही में हुए आईपीएस और आईएस विवाद काफी सुर्खियां बटोरी. IAS केके पाठक वीडियो बनाने के मामले में दो अवर निबंधकों पर गाज गिरी है. दो अवर निबंधकों पर कार्रवाई की गई है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की बैठक का वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में केके पाठक मीटिंग में शामिल किसी अफसर को गाली देते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और सीएम ने भी इस मामले में दखल दी. सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को सौंपी.
जांच के दौरान विभागीय बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर इसे वायरल करने के मामले में दो अवर निबंधकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन वो दोनों संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. इन दोनों अवर निबंधकों के नाम अहमद हुसैन और प्रणव शेखर निलंबित हैं. इस मामले में दोनों अधिकारियों के कार्यालयों का निरीक्षण कराया गया था, जिसमें पता चला कि एक अहमद हुसैन अपने घर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक में शामिल होते थे. इन्होंने अपने घर के एक कमरे को ही कार्यालय जैसा बना रखा था, जिससे वीडियो कांफ्रेंसिंग में किसी को इसका आभास भी ना हो.
यह भी पढ़ें : Bihar Budget 2023: माले ने सदन में किया हंगामा, BJP विधायक के खिलाफ लगाए नारे
आपको बता दें कि अहमद हुसैन पूर्वी चंपारण के पकड़ी दयाल के अवर निबंधक थे. जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला निबंधन कार्यालय बांका निर्धारित किया गया है. वहीं, प्रणव शेखर मधुबनी के बाबूबरही के अवर निबंधक थे. जिन्हें निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला निबंधन कार्यालय जमुई निर्धारित किया गया है.
HIGHLIGHTS
- IAS केके पाठक मामले में एक्शन
- दो अवर निबंधकों पर गिरी गाज
- अहमद हुसैन और प्रणव शेखर निलंबित
- पूर्वी चंपारण के पकड़ी दयाल के अवर निबंधक हैं अहमद हुसैन
- मधुबनी के बाबूबरही के अवर निबंधक हैं प्रणव शेखर
- केके पाठक के वायरल वीडियो मामले में हुई कार्रवाई
Source : News State Bihar Jharkhand