बिहार की मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लड़कियों को छुड़वाया

बिहार की मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 नाबालिग लड़कियों को छुड़वाया है. पुलिस ने ये कार्रवाई NGO के साथ मिलकर अवैध रूप से संचालित आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर की है.

बिहार की मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 नाबालिग लड़कियों को छुड़वाया है. पुलिस ने ये कार्रवाई NGO के साथ मिलकर अवैध रूप से संचालित आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर की है.

author-image
Jatin Madan
New Update
motihari news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार की मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 नाबालिग लड़कियों को छुड़वाया है. पुलिस ने ये कार्रवाई NGO के साथ मिलकर अवैध रूप से संचालित आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर टीम बनाकर 3 जगहों पर छापेमारी की गई. आर्केस्ट्रा से छुड़वाई गई लड़कियां बिहार की नहीं हैं. 

Advertisment

अन्य राज्यों की लड़कियों से करवा रहे थे काम

10 नाबालिग लड़कियों में से 8 नेपाल की और 2 लड़कियां आसाम की रहने वाली हैं. पुलिस ने लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. कागजी कार्रवाई के बाद सभी लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. गिरफ्तार हुए दो संचालकों के नाम मंजय यादव और नंदू यादव है.

यह भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार के मौसम ने ली करवट, पटना से लेकर इन जिलों में गर्मी; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

NGO ने दी थी पुलिस को जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए NGO संचालक ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बिहार के मोतीहारी में कई अवैध आर्केस्ट्रा संचालित है. इन आर्केस्ट्राओं में कई नाबालिग लड़कियों से काम करवाया जाता है. उन्हें वहां जबरदस्ती रखा गया है. जिसके बाद मामले की जानकारी NGO के द्वारा पुलिस को दी गई और पुलिस की टीम के साथ मिलकर कई जगहों पर आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान 10 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है और मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई
  • 10 नाबालिग लड़कियों को छुड़वाया
  • 8 नेपाल की और 2 लड़कियां आसाम की
  • NGO की सूचना पर की कार्रवाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Motihari News Motihari Police Motihari Crime News
      
Advertisment