कटिहार में बड़ा हादसा, ईंट-भट्टे का बैरल फटने से 10 मजदूर घायल

देर शाम पोठिया ओपी क्षेत्र के छोहार स्थित ताज ईट भट्ठे में नई ईटों के निर्माण के लिए आग लगाई जा रही थी. इसी दौरान ईट भट्टे में लगा बैरल फट गया और 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
hadsa

सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

कटिहार से एक दर्दनाक खबर है. जिले के समेली प्रखंड क्षेत्र के छोहार पंचायत में नव निर्मित ईट भट्टे के उद्घाटन के दौरान बैरल फटने से 10 मजदूर बूरी तरीके से घायल हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, आज देर शाम पोठिया ओपी क्षेत्र के छोहार स्थित ताज ईट भट्ठे में नई ईटों के निर्माण के लिए आग लगाई जा रही थी. इसी दौरान ईट भट्टे में लगा बैरल फट गया और 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज अवाज के साथ चिमनी विस्फोट कर गया और ईंट भट्ठे के चिमनी का बैरल टूटकर उस जगह गिरा जहां मजदूर काम कर रहे थे. बैरल गिरने से 10 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 3  मजदूरों की हालत ज्यादा ही गंभीर बताई जा रही है. घायल मजदूरों को समेली प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मजदूरों की हालत बिगड़ती देख उन्हें बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल मजदूरों में 4 मजदूर स्थानीय बताए जा रहे हैं जबकि 6 मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-नालंदा में डेंटल कॉलेज का CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी ने किया उद्घाटन

जानकारों के मुताबिक, ये हादसा चिमनी का गैस नहीं निकलने के कारण हुआ है. वहीं दूसरी तरफ चिमनी बनानेवाले कारीगरों की हादसे के पीछे कमी बताई जा रही है. चिमनी का बैरल बनाते समय इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया कि गैस की निकासी कहां से होगी. अगर चिमनी निर्माण के समय इस बात का ध्यान दिया गया होता तो शायद ये हादसा नहीं होता.

इसे भी पढ़ें-मुद्दा आपका: आखिर BPSC असिस्टेंट इंजीनियर्स की पीड़ा क्या है?

छोहार पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय समाज सेवियों ने सभी घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में भर्ती कराया है. बाद में मजदूरों की हालत बिगड़ती देख सभी को सदर अस्पताल एंबुलेंस के जरिए पहुंचाया गया. दूसरी तरफ, मामले की जानकारी मिलते ही  पोठिया ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट: नीरज झा

HIGHLIGHTS

. हादसे में 10 मजदूर हुए घायल

. 3 मजदूरों की हालत गंभीर

. सभी घायल मजदूर सदर अस्पताल में भर्ती

Source : News State Bihar Jharkhand

Katihar Latest Hindi News Katihar News Bihar Hindi News bihar-latest-news-in-hindi Accident in Katihar Bihar News
      
Advertisment