Advertisment

Bharat Jodo Nyay Yatra: तेजस्वी यादव बने राहुल गांधी के ड्राइवर, गरमाई सियासत

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के सासाराम में है. इस यात्रा में राहुल गांधी का साथ देने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सासाराम पहुंचे. वहीं राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी जीप पर चढ़े और ड्राइविंग सीट पर बैठ गए.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bharat Jodo Nyay Yatra IN BIHAR

तेजस्वी यादव राहुल गांधी ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सात बार से विधायक रहे नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं. इस बीच आज यानी 16 फरवरी शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के सासाराम में है. इस यात्रा में राहुल गांधी का साथ देने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सासाराम पहुंचे. बता दें कि राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी जीप पर चढ़े और ड्राइविंग सीट पर बैठ गए. अब राजनीतिक गलियारों में इसके मायने निकाले जा रहे हैं. आखिर ड्राइविंग सीट पर बैठकर तेजस्वी यादव क्या संदेश देना चाहते हैं? बता दें कि इसको लेकर कांग्रेस और राजद जहां रफ्तार तेज करने और बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के समर्थन से 2024 में केंद्र में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी ने कहा है कि, उनकी ये गाड़ी चलने वाली नहीं है.

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी पेश करेंगे अपना पहला बजट, जानें आज विधानसभा में और क्या होगा खास?

'पंचर होने वाली है आरजेडी और कांग्रेस की गाड़ी' - राकेश सिंह

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सासाराम पहुंचने पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि, ''तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों परिवारवादी और भ्रष्टाचारी हैं. दोनों एक ही गाड़ी पर सवार हैं. जिस गाड़ी पर दो-दो भ्रष्टाचारी बैठे हो, दो-दो परिवार वादी बैठे हो वह गाड़ी कहा जाकर रुकेगी यह तो समय बताएगा, लेकिन यह हम जरूर बताना चाहते हैं कि ये कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की गाड़ी बहुत जल्द पंचर होने वाली है.''

वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि, ''पहले तो बिहार की सड़कें इतनी अच्छी हैं कि दिन में क्यों रात में भी चलें. बिहार में सरकार इतनी अच्छी है, लॉ एंड ऑर्डर अच्छा है कि कौन ड्राइविंग सीट पर रहेगा कौन असिस्टेंट रहेगा यह तो आपको तय करना है. हमने सड़कें बनाई हैं और आप घूम रहे हैं तो आपको भी बिहार का विकास नजर आ रहा होगा.'' इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर आगे नीरज कुमार ने कहा कि, ''यह उनका मसला है, लेकिन इंडिया गठबंधन में कुछ बचा रहेगा तब न, इंडिया गठबंधन के घटक दल टूट रहे हैं.''

'दिक्कत कहां है...?' - RJD मृत्युंजय तिवारी 

आपको बता दें कि आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, ''बिहार में तो ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव हैं ही इसमें कहां कोई दिक्कत है. तेजस्वी यादव ने तो बिहार विधानसभा में एलान करते हुए नीतीश कुमार को कह दिया कि वो बीजेपी मुक्त भारत बनाने का झंडा लेकर आगे बढ़े थे, लेकिन उनका भतीजा अब नरेंद्र मोदी को रोकेगा. देश की ड्राइविंग सीट पर राहुल गांधी और बिहार की ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव हैं. तेजस्वी और राहुल की जोड़ी बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीट जीत कर दिखाएगी.''

कांग्रेस नेताओं का दावा

इसके साथ ही आपको बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि, ''इंडिया गठबंधन एक व्यापक गठबंधन है एक नीतीश कुमार पलटी मारे हैं. कई राज्यों में हमारा गठबंधन निश्चित रूप से मजबूती पर है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में सभी घटक दल तेजस्वी यादव को अपना नेता मानकर ही चुनाव लड़े थे. आज भी बिहार में आरजेडी बड़ा दल है, इसलिए उनकी भागीदारी और हिस्सेदारी बड़ी है. हम लोग के गठबंधन में सामूहिक निर्णय लिए जाते हैं. बिहार में निश्चित तौर पर आरजेडी व्यापक है तो उनकी बात ही चलेगी.''

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी का ड्राइवर बने तेजस्वी यादव
  • BJP, RJD, कांग्रेस और JDU ने बता दिया
  • न्याय यात्रा आज दूसरी बार बिहार पहुंची है

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics bharat jodo nyay yatra Bharat Jodo Nyay Ya Patna News bihar politics news Latest News of Bihar Politics Latest Bihar Politics News Patna Breaking News hindi news Bharat Jodo Nyay Yatra congress bharat jodo nyay yatra news Bihar Politics RJD
Advertisment
Advertisment
Advertisment