Bihar: भागलपुर रेलवे स्टेशन की बदलने वाली है तस्वीर, यात्रियों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Bihar: बिहार के भागलपुर में रेलवे स्टेशन का कायाकल्प बदलने वाला है. यहां अब यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. बताया जा रहा है कि स्टेशन का पुनर्विकास पूर्व रेलवे जोन करेगा.

Bihar: बिहार के भागलपुर में रेलवे स्टेशन का कायाकल्प बदलने वाला है. यहां अब यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. बताया जा रहा है कि स्टेशन का पुनर्विकास पूर्व रेलवे जोन करेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhagalpur Railway station development

Bhagalpur Railway station development Photograph: (Social)

Bhagalpur Railway Station: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन की काया पलट होने वाली है. इसके रि-डेवलेपमेंट और न्यू भागलपुर स्टेशन का निर्माण का जिम्मा पूर्व रेलवे उठाने वाला है. रिपोर्ट की मानें तो स्टेशन का पुनर्विकास व निर्माण का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को कराना था, लेकिन रेलवे बोर्ड ने ये दोनों ही प्रोग्राम आरएलडी से पूर्व रेलवे जोन को हस्तांतरित कर दिए हैं. अब इसकी दारमदारी जोनल रेलवे संभालेगा.

Advertisment

डीपीआर में होंगे बदलाव

मिली जानकारी के मुताबिक योजना बनाई जा रही है कि भागलपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाया जाए. इसे  इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किये जाने का प्लान है. इसके लिए 482 करोड़ की पुनर्विकास की योजना प्रस्तावित की गई है. इसके अलावा स्टेशनों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में भी कुछ बदलाव की तैयारी है. इतना ही नहीं स्टेशन को नए सिरे से बनाने में यात्रियों की सुविधा का भी खास ध्यान रखा जाएगा. प्लेटफॉर्म संख्या छह और पश्चिमी गेट की तरफ भी स्टेशन को मॉडल स्तरीय विकसित किया जाएगा, जिससे दक्षिणी हिस्से से आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. 

हर प्लेटफॉर्म पर मिलेगी लिफ्ट 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यहां स्टेशन के पुनर्विकास के लिए पुराने स्टेशन भवन को तोड़ जाएगा. इसके बाद स्टेशन की नई बिल्डिंग को मॉडल स्टेशन की तरह बनाया जाएगा. यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं रहेंगी. इसमें प्रवेश और निकास द्वार मिलेगा. भागलपुर स्टेशन का एयरपोर्ट की तरह विकास किया जाएगा. हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सुविधा रहेगी. बड़ी स्क्रीन और बेहतर अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा यार्ड का विस्तार किया जाएगा. मॉल की तरह तो कॉनकोर्स एरिया को विकसित किया जाएगा. साथ ही बच्चों के खेलने के लिए पार्क का भी निर्माण किया जाना है.

इन सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन

बता दें कि मुजाहिदपुर की ओर प्लेटफॉर्म-छह के निकास और प्रवेश द्वार का विकास किया जाएगा. स्टेशन के दोनों छोर पर स्वचलित सीढ़ियों की सुविधा दी जाएगी. ट्रेन आने के समय ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म में आने की अनुमति मिलेगी. इससे पहले आधुनिक वेटिंग हॉल में यात्रियों को बैठाया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की संख्या में इजाफा किया जाएगा. 

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

  • सभी सुविधाओं से लैस रहेगा नया कॉनकोर्स एरिया
  • एसकेलेटर और लिफ्ट की संख्या में होगा इजाफा
  • फुटओवरब्रिज और प्लेट फॉर्म का होगा चौड़ीकरण 
  • बहुमंजिला बनायी जाएंगी स्टेशन की बिल्डिंग 
  • वेटिंग हॉल व डॉरमेट्री को अत्याधुनिक बनाया जाएगा
  • लोकल से वोकल तक के काउंटर में भी होगी बढ़त

स्टेशन के नए माॉडल को विकसित करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. आने वाले माह में स्टेशन के नए मॉडल का डिजाइन तैयार कर लिया जाएगा. हालांकि, गति शक्ति यूनिट को भी यह काम दिया जा सकता है. स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रेलवे के पास पर्याप्त जमीन है, जहां कब्जे हैं वहां से सबको हटाया जाएगा. 

जरूर पढ़ें: Maharashtra: नासिक में 8 अवैध बांग्लादेशी प्रवासी अरेस्ट, कंस्ट्रक्शन साइट पर कर रहे थे काम

Bihar News Bhagalpur News Bhagalpur Bhagalpur Bihar News Bhagalpur railway station state news state News in Hindi
      
Advertisment