/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/10/begusarai-news-96.jpg)
AK-4756 के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां-जहां AK-4756 गैंग का दो कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहियानगर से की गई है. यह खासकर सोशल मीडिया, फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम बनाकर हथियार का खुलेआम प्रदर्शन करता था. लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा करता था और खासकर यह जमीन को जबरन हथियार के बल पर कब्जा दिलाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. तभी इसकी सूचना एसपी योगेंद्र कुमार को लगी. एसपी योगेंद्र कुमार ने सदर डीएसपी अमित कुमार नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया.
यह भी पढ़ें- मनेर में छात्राओं के साथ छेड़खानी, क्या प्रदेश में खत्म हो चुका है शासन-प्रशासन का खौफ?
AK-4756 गैंग का दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में लोहिया नगर में छापेमारी करने के दौरान दो अपराधी को दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि यह दोनों कुख्यात अपराधी है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. तभी इसकी सूचना पुलिस को लगी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके वारदात से दोनों अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि दोनों कुख्यात अपराधी एके-47 सोशल मीडिया पर एक गैंग चलाता है.
सोशल मीडिया पर फैला रहा दहशत
लगातार सोशल मीडिया पर हथियार को लगाकर लोगों को भ्रमित करता है और दहशत फैलाने का काम करता है. यह दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, उसी समय पुलिस ने दोनों कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया नहीं तो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. दोनों अपराधी की पहचान खगरिया जिले के रहने वाले देवराज और गौरव कुमार के रूप में की गई है. एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि सोशल मीडिया व फेसबुक इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ बनाकर लोगों के बीच दहशत फैलाना इसका पैसा था. खास करके इसका अपराधिक इतिहास काफी है और लगातार बड़ी-बड़ी वारदात को भी अंजाम दिया है.
HIGHLIGHTS
- AK-4756 गैंग का दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
- सोशल मीडिया पर फैला रहा दहशत
- बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता
Source : News State Bihar Jharkhand