Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक-दूसरे पर तंज कसती नजर आ रही हैं. शनिवार को बिहार के दरभंगा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली आयोजित की गई है. पीएम मोदी के चुनावी सभा से 48 घंटा पहले से बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दरभंगा में कैंप कर रहे हैं. बता दें कि ऐसी संभावना है कि तेजस्वी यादव अगले 4 दिनों तक दरभंगा में रहेंगे और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजस्वी यादव के मिथिला क्षेत्र में कैंप करने से एनडीए को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: राजनाथ ने RJD की 'लालटेन' को दिखाया 'ताप', बोले- 'हमारे पायलट हवा में उड़ा देंगे'
एम्स के मुद्दे पर भी पीएम पर साधा निशाना
वहीं आपको बता दें कि दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, ''शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा आ रहे हैं. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा आ रहे हैं. उनके हिसाब से तो दरभंगा एम्स बन चुका है तो कल वे एम्स का मुआयना करेंगे कि कितना बढ़िया अस्पताल चल रहा है. सबका इलाज हो रहा है कि नहीं हो रहा है. लगातार 10 साल नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री रहे हैं. इन्होंने केवल लोगों को ठगने का काम किया है. केवल झूठ बोला है.''
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''जब हम लोगों की 17 महीने की सरकार थी. तब हम लोगों ने एम्स के लिए नई जमीन देने का काम किया है. साथ ही डीएमसीएच के विस्तार करने का हमलोगों ने फैसला लिया, ताकि 2500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हो जाए, ठीक उसी तर्ज पर जैसे पीएमसीएच बन रहा है. जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे उसी वक्त हमलोगों ने निर्णय लिया था. ताकि डीएमसीएच का गौरवशाली वजूद बचा रहे और एम्स को अलग से जगह दे दी, जिससे पूरे दरभंगा का विस्तार और विकास हो सके.''
दरभंगा एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने कही बड़ी बात
इसके अलावा आपको बता दें कि एयरपोर्ट के सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि, ''दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल अभी तक ढंग से बनकर तैयार नहीं हुआ है. हवाई जहाज आ रही है, लेकिन टिकट की कीमतें पूरे देश में सबसे महंगा टिकट मिलता है.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''प्रधानमंत्री बोलते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा, लेकिन टिकट की कीमत देखने से लगता है कि हवाई चप्पल वाले क्या, उच्च मध्य परिवार के लोग भी टिकटों की कीमत से परेशान हैं.'' वही आगे उन्होंने कहा कि, ''महंगाई, बेरोजगारी पर सरकार का ध्यान नहीं है. अब प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करेंगे. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां भी आकर के प्रधानमंत्री मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम के बारे में ही बात करेंगे.''
HIGHLIGHTS
- दरभंगा में PM की रैली से पहले तेजस्वी ने चली बड़ी चाल
- एम्स के मुद्दे पर भी पीएम पर साधा निशाना
- दरभंगा एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने कही बड़ी बात
Source : News State Bihar Jharkhand