चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस ने खेला 'मुस्लिम कार्ड', उठाई मुस्लिम डिप्टी CM की मांग

Bihar Muslim Deputy CM: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की प्रदेश में मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने की मांग को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है.

Bihar Muslim Deputy CM: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की प्रदेश में मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने की मांग को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rahul and tejashwi yadav

चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस ने खेला 'मुस्लिम कार्ड

Bihar Muslim Deputy CM: बिहार विधानसभा का चुनाव 2025 में होने वाला है. इसे लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट चुके हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. इससे पहले अब कांग्रेस ने प्रदेश में मुस्लिम कार्ड खेल दिया है. कांग्रेस ने बिहार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. दरअसल, कांग्रेस नेता ने 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और किसी मुस्लिम नेता को डिप्टी सीएम बनाने की मांग उठाई. जिसका ना सिर्फ विपक्षी पार्टी ने बल्कि आरजेडी ने भी इसका विरोध किया है.

मुस्लिम को बनाया जाए बिहार में डिप्टी सीएम

Advertisment

दरअसल, शहनवाज आलम ने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया एलायंस की जीत होगी. जिसके बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और दो उपमुख्यमंत्री बनेंगे. जिसमें से एक डिप्टी सीएम आरजेडी से होंगे और दूसरे डिप्टी सीएम सामान्य वर्ग से होंगे. अब शहनवाज आलम के इस बयान के बाद से बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मच चुकी है.

यह भी पढ़ें- मरने से पहले अतुल बेटे के नाम कर गए खास गिफ्ट, 2038 में खुलेगा 'लिफाफा'

कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का लगा आरोप

शहनवाज आलम ने ना सिर्फ कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. वहीं, उन पर जुबानी हमला करते हुए जेडीयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि बिहार में लोकसभा और उपचुनाव में मिले हार से कांग्रेस घबराई हुई है और वह इसलिए  इस तरह की बातें कर रही है क्योंकि मुसलमानों ने भी एनडीए पर भरोसा जताया है. 

आरजेडी ने कांग्रेस नेता के बयान से झाड़ा पल्ला

वहीं, खुद आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शाहनवाज आलम पर कांग्रेस को लगाम लगाना चाहिए. वह विवादित बयान दे रहे हैं. पहले हमें 2025 में विधानसभा चुनाव जीतना है. उसके बाद तय किया जाएगा कि किसे क्या बनाना है. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बावजूद इसके सरकार बनाने के लिए बहुमत साबित नहीं कर पाई थी. एनडीए ने प्रदेश में सरकार बनाया था.

Politics News bihar Muslim Deputy CM Bihar News
Advertisment