Nitish Kumar left NDA: फिर से पलटी मारेंगे नीतीश कुमार! तेजस्वी ने साफ दिया जबाव

Nitish Kumar left NDA: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार को लेकर खबरें तेज हो चुकी है. नीतीश कुमार फिर से एनडीए का साथ छोड़कर फिर से पाला बदल सकते हैं.

Nitish Kumar left NDA: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार को लेकर खबरें तेज हो चुकी है. नीतीश कुमार फिर से एनडीए का साथ छोड़कर फिर से पाला बदल सकते हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar bihar election

nitish kumar bihar election Photograph: (गूगल)

Nitish Kumar left NDA: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है. इस बीच एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार के आगे-पीछे बिहार की राजनीति घूम रही है. सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो चुकी है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर से पलटी मार सकते हैं और महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. नीतीश कुमार कई बार राजनीतिक पाला बदल चुके हैं. इस वजह से उन्हें पलटी कुमार के नाम से भी पुकारा जाता है.

Advertisment

नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी

हालांकि, इन खबरों के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के वापस से महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि हमेशा के लिए नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद हो चुका है. तेजस्वी के इस बयान के बाद चर्चाओं के बाजार पर विराम लग सकता है. 

यह भी पढ़ें- झारखंड के बाद बिहार में चलेगा हेमंत सोरेन का जादू! बिहार में इतने सीटों पर JMM लड़ेगी चुनाव

कहां से उठा यह मामला?

इसी साल नवंबर महीने में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऊपर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान के भी तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. महायुति ने महाराष्ट्र चुनाव को भले ही एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा था, लेकिन चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी.

यह भी पढ़ें- Bihar Train Timetable Change: नए साल में कर रहे हैं यात्रा तो ध्यान दें, बदल चुका है राजधानी समेत कई ट्रेनों का समय

अमित शाह के बयान के बाद लगाए जा रहे हैं कयास

वहीं, इसके बाद से जेडीयू को यह भी डर सता रहा है कि एनडीए उनके साथ ही इस घटना को दोहराए नहीं. वहीं, अमित शाह ने बिहार का अगला सीएम कौन बनेगा, इस पर एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि  यह फैसला दोनों दलों की बैठक में लिया जाएगा. जिसके बाद से राजनीतिक विशेषज्ञ भी यह कयास लगा रहे हैं कि महाराष्ट्र की तरह ही बिहार में सीएम चेहरे को लेकर खेला हो सकता है.

Bihar News Latest Bihar News in Hindi Latest Hindi news Bihar latest Hindi news state News in Hindi
      
Advertisment