Patna: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में न्यूज नेशन से खास बातचीत में बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने चुनाव को लेकर कई अहम बातें कहीं.
एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर चुका है. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे, इसका ऐलान पहले ही हो चुका है. वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सजायाफ्ता नेता को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया, वो लोग अब हमारे नेताओं के स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं. जनता ऐसे मानसिकता वाले लोगों पर भरोसा नहीं करती.
बढ़ते अपराध पर कही ये बात
जब उपमुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या बढ़ते अपराध के मुद्दे पर महागठबंधन की आलोचना जायज है, तो विजय सिन्हा ने कहा कि आज की सरकार हर अपराध पर त्वरित कार्रवाई कर रही है. 48 से 72 घंटे के भीतर अपराधियों को या तो जेल भेजा जा रहा है या एनकाउंटर हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन अपराधों की जड़ें राजनीतिक हैं और राजद से जुड़ी हुई हैं.
विपक्ष आरोपों पर दी ऐसी प्रतिक्रिया
विपक्ष के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी को ना सोच है, ना दृष्टि और ना ही अपनी आवाज. वह स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और झूठे आरोप लगाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की गोलबंदी से बीजेपी को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि बिहार की जनता विकास चाहती है, न कि झूठे वादे और बहानेबाजी.
असली लड़ाई सुशासन और कुशासन के बीच
प्रशांत किशोर के तीसरे मोर्चे के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि कोई भी चुनाव लड़ सकता है, लेकिन असली लड़ाई सुशासन और कुशासन के बीच है. वहीं चिराग पासवान की ओर से उठाए गए कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए में सभी नेताओं को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है. यह आरजेडी नहीं है जहां सब कुछ एक नेता के कहने पर होता है.
एनडीए को मिलेगा दो-तिहाई बहुमत- उपमुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार को विकसित देखने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध हैं. उनके हर दौरे में राज्य के लिए कोई न कोई विकास परियोजना जरूर होती है. विजय सिन्हा ने दावा किया कि इस बार भी जनता विकास के नाम पर एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से सत्ता में लाएगी. अब देखना यह है कि जनता विकास के रास्ते को या विरोध की राजनीति को अपना भरोसा देती है.