Advertisment

बलरामपुर विधानसभा सीट पर इस बार कौन होगा बाहुबली!, जानें पूरा हाल

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में बलरामपुर विधानसभा से महबूब अली ने 62513 वोट पाकर बरुण कुमार को हराया था, जिसमें बरुण कुमार को 42,209 मत मिले थे. वहीं, दुलाल चंद्र को 40,114 वोट प्राप्त कर तीसरा स्थान पर रहे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Balrampur Vidhan Sabha Constituency

बलरामपुर विधानसभा सीट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के कटिहार जिला में आने वाला बलरामपुर विधान सभा क्षेत्र साल 2008 में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आदेश के अनुसार बलरामपुर और बारसोई सामुदायिक विकास खंड को मिलाकर बना है. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में बलरामपुर विधानसभा से महबूब अली ने 62513 वोट पाकर बरुण कुमार को हराया था, जिसमें बरुण कुमार को 42,209 मत मिले थे. वहीं, दुलाल चंद्र को 40,114 वोट प्राप्त कर तीसरा स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें : कदवा विधानसभा सीट का जानिए पूरा समीकरण

2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में AIMIM ने आदिल हसन आज़ाद को मैदान में उतारा था. AIMIM के उम्मीद्वार को स्थानीय जनता सिरे से खारिज कर दिया. इस चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के उम्मीदवार महबूब आलम ने बलरामपुर विधानसभा सीट पर अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी के बरुण कुमार झा को हराया है. यहां पर कुल मतदाताओं संख्या 297746 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 53.31 प्रतिशत है. तो महिला मतदाता 46.68 प्रतिशत हैं. जिसमें 197219 वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें : कटिहार विधानसभा सीट पर किसका होगा इस बार कब्जा, किसका कटेगा पत्ता! 

वहीं, माना जाता है कि बलरामपुर विधानसभा से महबूब अली सिंटिग प्रत्याशी रहते हैं. 2010 के राज्य विधानसभा चुनावों में निर्दलीय कंडिडेट दुलाल चंद्र गोस्वामी ने नवनिर्मित बलरामपुर विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई (एमएल) के प्रतिद्वंद्वी महबूब आलम को हराकर जीत हासिल की थी. बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र कटिहार जिला में पड़ता है. साथ ही यह क्षेत्र कटिहार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Election 2020 Balrampur Population Balrampur Election Candidates Vidhan Sabha Constituency Balrampur Election Results Balrampur History Balrampur Vidhan Sabha Constituency
Advertisment
Advertisment
Advertisment