logo-image

बिहार चुनाव: बख्तियारपुर सीट पर बीजेपी-आरजेडी के बीच होती है कांटे की टक्कर

बख्तियारपुर सीट पर वर्तमान में कमान बीजेपी के पास है. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP के  रणविजय सिंह ने RJD के अनिरुद्ध कुमार को काफी बड़े अंतर से हराया था.

Updated on: 04 Nov 2020, 03:30 PM

नई दिल्ली :

बख्तियापुर विधानसभा सीट (Bakhtiarpur vidhan sabha seat) पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के  अंतर्गत आती है. इस सीट पर वर्तमान में कमान बीजेपी के पास है. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP के  रणविजय सिंह ने RJD के अनिरुद्ध कुमार को काफी बड़े अंतर से हराया था.

वहीं साल 2010 के चुनाव में इस सीट पर आरजेडी का कब्जा था. अनिरुद्ध कुमार इस सीट की कमान संभाल रहे थे. लेकिन  दूसरी बार रणविजय सिंह उन्हें विधानसभा नहीं पहुंचने दिए.  इस बार भी इस सीट पर बीजेपी ने रणविजय सिंह को ही चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि महागठबंधन के धड़े से यह सीट आरजेडी (RJD) के खाते में गई है और उसने यहां से अनिरुद्ध कुमार को उतारा है. 

बता दें कि इस सीट पर पिछले तीन दशक से बीजेपी और आरजेडी का सीधा मुकाबला होता है. हालांकि, साल 1995 तक  सिर्फ एक बार छोड़कर करीब साढ़े 4 दशक तक कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है. लेकिन इसके बाद वो कहीं दिखाई नहीं   दिया. 1995 के बाद यह सीट आरजेडी और बीजेपी के खाते में ही घूम रही है. 

कब-कौन रहा इस सीट का बादशाह

1985- राम जयपाल सिंह यादव, कांग्रेस
1990- राम जयपाल सिंह यादव, कांग्रेस
1995-ब्रजनंदन यादव, जनता दल
2000- विनोद यादव, बीजेपी
2005(फरवरी)-अनिरुद्ध यादव, आरजेडी
2005(अक्टूबर)-विनोद यादव, बीजेपी
2010- अनिरुद्ध यादव, आरजेडी
2015-रणविजय सिंह यादव, बीजेपी
 
जातीय सीमकरण

इस सीट पर यादवों का दबदबा है. दोनों पार्टियों की नजर करीब 80 हजार के इस वोट बैंक पर रहती है. इसके साथ ही 
करीब 40 हजार राजपूत, 30 हजार भूमिहार, 20 हजार मुस्लिम, 15 हजार कुर्मी सहित वैश्य व अन्य अति पिछड़ा समुदाय के 
वोटर भी निर्णायक भूमिका में हैं.

कुल वोटरः 2.73 लाख

पुरुष वोटरः 1.42 लाख (52.29%)
महिला वोटरः 1.29 लाख (47.39%)
ट्रांसजेंडर वोटरः 7 (0.002%)