Bihar Bulldozer Action: बिहार में नई सरकार का एक्शन मोड ऑन, अवैध कब्जों पर बिजली की तरह टूट पड़ा बुलडोजर

Bihar Bulldozer Action: अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नोटिस देने के बाद ही कार्रवाई की गई और कई परिवारों को सरकारी नियमों के तहत जमीन भी उपलब्ध कराई गई है.

Bihar Bulldozer Action: अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नोटिस देने के बाद ही कार्रवाई की गई और कई परिवारों को सरकारी नियमों के तहत जमीन भी उपलब्ध कराई गई है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Bihar Bulldozer Action Begins

Bihar Bulldozer Action Begins

Bihar Bulldozer Action: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी आ गई है. राज्य के कई जिलों जिसमें पटना, नालंदा, किशनगंज और बगहा में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने भारी सुरक्षा के बीच बुलडोजर अभियान चलाया. जहां-जहां कार्रवाई हुई, वहां हड़कंप मच गया और कई अवैध कब्जों को हटाया गया.

Advertisment

पटना में बुलडोजर एक्शन

पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई थाना क्षेत्र के शिवनंदननगर गांव में गुरुवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन ने पहले ही कई मकानों को नोटिस जारी किया था. बावजूद इसके, ग्रामीण अचानक हुई कार्रवाई से परेशान दिखे. उनका कहना था कि वे दशकों से यहां रह रहे हैं, लेकिन अब उनके घर तोड़े जा रहे हैं. वहीं, अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नोटिस देने के बाद ही कार्रवाई की गई और कई परिवारों को सरकारी नियमों के तहत जमीन भी उपलब्ध कराई गई है. सुरक्षा की दृष्टि से कई डीएसपी, थानाध्यक्ष और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहे. पटना शहर के अन्य इलाकों में भी इसी सप्ताह अभियान चलाकर करीब 41 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

नालंदा के बिहार शरीफ में कार्रवाई तेज

बिहार शरीफ नगर निगम ने रांची रोड स्थित भैसासुर इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया. पहले नोटिस के बावजूद नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों पर चालान काटा गया और कई सामान जब्त किए गए. उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे.

आरा में तनिष्क शो रूम पर बुलडोजर

आरा नगर निगम ने शीशमहल चौक के पास तनिष्क शो रूम द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. दुकान मालिक और स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी. छोटे कारोबारियों ने डर के चलते उस दिन अपने ठेले भी नहीं लगाए.

किशनगंज में नशा कारोबारियों पर वार

किशनगंज के बस स्टैंड और खगड़ा मेला ग्राउंड में बनी झुग्गियों में नशे का अवैध कारोबार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया ताकि नशा कारोबार पर लगाम लग सके.

बगहा में बड़ी कार्रवाई

बगहा के रामनगर में तीन बुलडोजरों के साथ सैकड़ों अवैध दुकानों को गिराया गया. नगर प्रशासन ने कब्जा हटाने के बाद जुर्माना लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बिहारः लालू यादव को छोड़ना होगा घर, नीतीश सरकार ने 10 सर्कुलर रोड खाली करने का दिया आदेश

Bihar Patna Bulldozer action
Advertisment