बिहारः लालू यादव को छोड़ना होगा घर, नीतीश सरकार ने 10 सर्कुलर रोड खाली करने का दिया आदेश

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी शिकस्त के बाद लालू परिवार के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल लालू यादव और राबड़ी देवी को अपना पुराना घर खाली करना होगा.

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी शिकस्त के बाद लालू परिवार के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल लालू यादव और राबड़ी देवी को अपना पुराना घर खाली करना होगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Lalu Yadav Rabri House

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी शिकस्त के बाद लालू परिवार के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल लालू यादव और राबड़ी देवी को अपना पुराना घर खाली करना होगा. जी हां उन्हें बीते लंबे वक्त से चले आ रहे सरकारी आवास को खाली करना पड़ेगा. दरअसल बिहार की नीतीश सरकार की ओर से 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास को खाली करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि इसकी जगह राबड़ी देवी को एक नया आवास आवंटित कर दिया गया है.

Advertisment

क्या होगा लालू-राबड़ी का नया पता

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सरकार की ओर से अब 39 हार्डिंग रोड आवास आवंटित किया गया है. बता दें कि ये आवास बिहार विधानस परिषद सदस्यों के लिए बने हैं. लालू प्रसाद और परिवार के अन्य सदस्यों का ठिकाना भी यही है. आवास खाली करने के लिए भवन निर्माण विभाग ने आदेश जारी किया है. 

क्यों कराया गया खाली

दरअसल राबड़ी देवी से आवास खाली कराए जाने को लेकर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की ओर से तर्क दिया गया उसके मुताबिक, राबड़ी देवी को नया आवास आवंटित कर दिया गया है. यही वजह है कि उन्‍हें अपना पुराना आवास खाली करना होगा. इसको लेकर उन्हें बकायदा नोटिस भी जारी किया गया है. 

गर्माई सियासत 

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को आवास खाली करने के नोटिस के बाद सियासत भी गर्मा गई है.  इस आदेश के बाद अब राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष मंगनीलाल मंडल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सरकार परेशान करने की नीयत से ऐसा कर रही है.  यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सबको मालूम है कि ये क‍िसके इशारे पर हो रहा है. मंगनीलाल का कहना है कि जब बीते 20 साल से कोई परेशानी नहीं थी तो अब ऐसा क्या हो गया कि  राबड़ी देवी को आवास खाली करने को कहा गया है. ये पूरी तरह राजनीतिक षडियंत्र है.

Bihar lalu prasad yadav
Advertisment