/newsnation/media/media_files/2025/12/18/bihar-government-on-kidney-operation-2025-12-18-19-54-01.jpg)
Bihar Government on Kidney operation Photograph: (NN)
Bihar News: आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए बिहार सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान किया है. अब आयुष्मान कार्ड के जरिए कई बड़े ऑपरेशनों पर पहले से ज्यादा राशि दी जाएगी. बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति ने इलाज की नई दरें लागू कर दी हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा.
नई दरों से कितना बदलाव
नई दरों के मुताबिक अब किडनी के ऑपरेशन के लिए सरकार 46 हजार रुपये देगी. पहले इस ऑपरेशन के लिए 35 हजार रुपये की राशि तय थी. यानी किडनी स्टोन या इससे जुड़े ऑपरेशन पर अब 11 हजार रुपये ज्यादा मिलेंगे. इसी तरह गॉल ब्लेडर के ऑपरेशन की राशि भी बढ़ा दी गई है. पहले जहां सरकार 22,800 रुपये देती थी, अब यह बढ़कर 32 हजार रुपये हो गई है. इसमें 9,200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
किन मरीजों होगी राहत
सरकार के इस फैसले से आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. खासकर ऑपरेशन जैसे महंगे इलाज में अब मरीजों को जेब से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ऑपरेशनों की राशि में औसतन 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. इससे अस्पतालों को भी पर्याप्त भुगतान मिलेगा और वे बिना किसी परेशानी के मुफ्त इलाज की सुविधा दे सकेंगे.
इन ऑपरेशन की दरों में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, मोतियाबिंद के ऑपरेशन की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाकी कई सर्जरी और इलाज के मामलों में संशोधित दरें लागू की गई हैं. बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने बताया कि यह फैसला मरीजों की सुविधा और इलाज की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. केंद्र सरकार की सहमति के बाद ही इन नई दरों को लागू किया गया है.
क्या कहते हैं अब तक के आंकड़े
आंकड़ों की बात करें तो बिहार में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक करीब 27 लाख 60 हजार लोगों का मुफ्त इलाज कराया जा चुका है. इस पर सरकार 3,941 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 15 लाख 21 हजार लोग इस योजना से इलाज करा चुके हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 9 लाख 73 हजार लोगों ने इसका लाभ उठाया था. सरकार के इस फैसले से आने वाले समय में और ज्यादा लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar News: राशन डीलर बनने का सुनहरा मौका! बिहार में खुलेंगी 4942 नई सरकारी राशन दुकानें, जानिए पूरी प्रक्रिया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us