खनन इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश, अवैध बालू परिवहन की कर रहे थे जांच

छपरा में बेखौफ बालू माफियाओ द्वारा खनन इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. लगातार इस तरह की घटना से खनन के अधिकारियों में अब खौफ है. बताया जा रहा है कि खनन इंस्पेक्टर कार्रवाई करते हुए ट्रैक को लेकर जा रहे थे.

छपरा में बेखौफ बालू माफियाओ द्वारा खनन इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. लगातार इस तरह की घटना से खनन के अधिकारियों में अब खौफ है. बताया जा रहा है कि खनन इंस्पेक्टर कार्रवाई करते हुए ट्रैक को लेकर जा रहे थे.

author-image
Rashmi Rani
New Update
balu

जिंदा जलाने की कोशिश( Photo Credit : फाइल फोटो )

छपरा में बेखौफ बालू माफियाओ द्वारा खनन इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. लगातार इस तरह की घटना से खनन के अधिकारियों में अब खौफ है. बताया जा रहा है कि खनन इंस्पेक्टर कार्रवाई करते हुए ट्रैक को लेकर जा रहे थे तब ही बीच रास्ते में ही बोलेरो पर सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया और फिर ट्रक पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश की किसी तरह सबने अपनी जान बचाई. बता दें कि एक महीने पहले भी खनन पदाधिकारी संतोष कुमार पर गौरा ओपी के रामपुर में बालू माफियाओं ने पिटाई कर दी थी.

ट्रक को आग के हवाले करने की कोशिश 

Advertisment

मामले में खनन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि सोमवार रात सोनपुर के शिव बचन चौक के पास अवैध बालू परिवहन की जांच कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने एक ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक पकड़े जाने के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद खनन निरीक्षक अंजनी कुमार ने अपने वाहन के चालक से ट्रक ले जाने को कहा, जब खनन निरीक्षक का वाहन चालक उक्त ट्रक को लेकर आगे बढ़ ही रहा था कि एक बोलेरो पर सवार कुछ लोगों ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए उसके सामने रोक दिया. उसके बाद उन्होंने खनन की टीम पर हमला बोल दिया. इसी दौरान 12 से भी अधिक लोग मौके पर जमा हो गए और बोलेरो सवार में से किसी व्यक्ति ने पेट्रोल लेकर ट्रक पर छिड़कना शुरू कर दिया. खनन निरीक्षक चालक और सैप जवान किसी तरह ट्रक से निकलने में कामयाब हो गए और अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें : बारात में सिरफिरे ने चलाई गोली, किशोर गंभीर रूप से हुआ घायल

20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी कराई गई दर्ज  

खनन निरीक्षक द्वारा सोनपुर थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें 2 नामजद और 20 के आसपास अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में ये कहा गया है कि वाहनों की जांच के दौरान एक 10 चक्का ट्रक जिसमे बालू लदा था उसको रोका गया था. पुलिस बल को देखते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जब वाहन की जांच की गई तो उस पर ओवरलोड बालू था. ट्रक लेकर जब जाया जा रहा था तो इसी दौरान एक बोलेरो पर सवार 5 लोग पहुंचे और ट्रक की चाबी छीनने लग गए. जिसे देखकर खनन निरीक्षक जब वहां पहुंचे तो उन्हें देखते ही सभी ने लाठी डंडा चलाना शुरु कर दिया और फिर ट्रक को आग के हवाले करने की कोशिश भी की गई. 

रिपोर्ट - बिपिन कुमार मिश्रा

HIGHLIGHTS

  • ट्रक पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की हुई कोशिश
  • खनन इंस्पेक्टर अवैध बालू परिवहन की कर रहे थे जांच 
  • 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी कराई गई दर्ज  

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Chapra News Bihar Crime News Chapra police Chapra Crime News
Advertisment