Advertisment

बारात में सिरफिरे ने चलाई गोली, किशोर गंभीर रूप से हुआ घायल

बारात देख रहे एक किशोर को नशे में एक सिरफिरे ने गोली मार दी. जिस समय गोली लगी उस समय घायल किशोर बारात देख रहा था. बताया जा रहा है कि गोली चलानेवाला स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर का बेटा है. आरोपी शराब के नशे में था और उसी दौरान किशोर को गोली मार दी .

author-image
Rashmi Rani
New Update
firimg

सिरफिरे ने चलाई गोली( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

राजधानी पटना के दानापुर से एक बार फिर दबंगई का ऐसा मामला सामने आया है. जिसने ये बता दिया है कि राज्य में प्रशासन का कितना भय लोगों में हैं. सरेआम गोली चलाई जाती है और प्रशासन बस तमाशा देखते रह जाती है. ताजा मामला दानापुर से है जहां बारात में नशे में धुत दबंग प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने गोली चला दी जो एक किशोर को लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. एक तरफ तो राज्य में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन असल सचाई तो सबके सामने है. 

सिरफिरे ने किशोर को मार दी गोली 

बारात देख रहे एक किशोर को नशे में एक सिरफिरे ने गोली मार दी. जिस समय गोली लगी उस समय घायल किशोर बारात देख रहा था. बताया जा रहा है कि गोली चलानेवाला स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर का बेटा है. आरोपी शराब के नशे में था और उसी दौरान किशोर को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. गोली लगने के बाद किशोर को तुरंत ही स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां जिंदगी और मौत से किशोर जूझ रहा है.

बारात देखने के लिए एकजुट हुए थे लोग 

बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर में बारात जा रही थी उसी दौरान मोहल्ले की बारात देखने के लिए सभी लोग एकजुट हो गए. इसी दौरान बीच से किसी ने पत्थर चला दिया जो जाकर प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को लग गई. जिससे वो गुस्से में आग बबूला हो गया और शराब के नशे में धुत वो हथियार लेकर आ गया और फायरिंग कर दी, जो सुल्तानपुर के ही रहने वाले 16 वर्षीय किशोर करण को जा लगी. गोली लगाने के बाद स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई. 

यह भी पढ़ें : उपेंद्र कुशवाहा आज उठाएंगे बड़ा कदम, पार्टी से संबंध पूरी तरह से हो जाएगा खत्म

आरोपी मौके से हुआ फरार 

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो चुका है. जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन सवाल ये उठता है कि ऐसी घटनाएं आय दिन क्यों होते रहती है. क्या प्रशासन का डर अब लोगों के मन से खत्म हो चुका है. 

HIGHLIGHTS

  • नशे में धुत दबंग प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने बारात में चलाई गोली
  • बारात देख रहे किशोर को नशे में सिरफिरे ने मार दी गोली 
  • जिंदगी और मौत से जूझ रहा है किशोर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News bihar police Patna Crime News patna police news Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment