Arrah News: आरा में दो पक्षों में विवाद, दो को मारी गोली, एक को काटा

आरा में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई. देखते ही देखते मारपीट में फायरिंग होने लगी. जिसमें एक रिश्तेदार की मौत हो गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
aarah news

टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव की घटना( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

आरा में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई. देखते ही देखते मारपीट में फायरिंग होने लगी. जिसमें एक रिश्तेदार की मौत हो गई. जबकि दो चचेरे भाई घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए बाबू बाजार में स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया था. जहां रिश्तेदार को पटना रेफर कर दिया गया. पटना के डॉक्टरों ने रिश्तेदार के मौत की पुष्टि कर दी है. जानकारी के अनुसार घायल युवकों में एक युवक को बाय साइड सीने और दूसरे को चेहरे पर गोली लगी है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

Advertisment

जानकारी के अनुसार गोली से जख्मी दोनों युवक मूल रूप से छोटकी गांव निवासी नागेंद्र कुमार सिंह का पुत्र अभिषेक राज और उसी गांव के निवासी नरेंद्र सिंह का पुत्र सागर कुमार है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. जबकि मारपीट में जख्मी उसी गांव के निवासी और उनके रिश्तेदार देवजी सिंह का पुत्र डेमन कुमार शामिल है, जिसकी मौत हो गई है. घायलों के परिजनों ने बताया कि वे लोग कई वर्ष से छठ पूजा में मूर्ति उठाते हैं और इस साल भी उन्होंने मूर्ति उठाई थी. सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन कर महुली घाट से वापस गांव लौट रहे थे. सरैया बाजार पर पहुंचे तो मोहल्ले के ही कुछ युवक नशे में धुत होकर वहां आए और उनके साथ रहे अन्य युवकों के शरीर पर गिरने लगे. जब लड़कों ने उनसे शिकायत की तो उन्होंने कहा कि हम लोग इसकी शिकायत उनके परिजनों से करेंगे. जिसके बाद जब गांव वापस लौटे तो वे लोग उक्त युवकों के घर पर जाकर उन्होंने इसकी शिकायत की और कहा कि उन लोगों से कहिए कि माफी मांगे.

यह भी पढ़ें: बूढ़ा पहाड़ पर भी चल रही थी नक्सलियों की बड़ी प्लानिंग, पुलिस ने ऐसे लगाई रोक

इस दौरान युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. फायरिंग के दौरान पहले अभिषेक राज को सीने में गोली लग गई. इसके बाद दूसरी गोली उनके चचेरे भाई सागर कुमार को लग गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं, गोली चलने के बाद जब उनके रिश्तेदार युवकों के घर पूछताछ करने गए तो युवकों ने उनके सिर पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया. जिसके बाद उन्हें भी इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देते हुए पटना रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह मूर्ति विसर्जन का मामला नहीं है बल्कि गांव के ही दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश का मामला है. मूर्ति विसर्जन करके वे लोग वापस गांव में आए थे. उन लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कुछ खटपट चल रही थी. गांव में जाने के बाद भी दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुआ है. जिसके बाद एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में मारपीट करने को लेकर घुसे थे. जो अब तक की जानकारी प्राप्त हुई है. जब एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में प्रवेश किया है तो दूसरे पक्ष के लोगों ने भी उसका प्रतिरोध किया है और उस प्रतिरोध में ही घर के बच्चों द्वारा ही ऐसी घटना की गई है. 

HIGHLIGHTS

.आरा में दो पक्षों के बीच गोलीबारी
.फायरिंग में एक की मौत, 2 जख्मी
.मामूली विवाद में हुई मारपीट
.टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव की घटना

Source : News State Bihar Jharkhand

Murder Arrah Crime News Arrah police Arrah News Bihar News
      
Advertisment