/newsnation/media/media_files/2025/12/12/delhi-crime-kalka-ji-2025-12-12-20-39-59.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
Crime News: बिहार के आरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में शनिवार की शाम एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया. यह घटना तब हुई जब युवक श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए गांव गया था और वहां उसके और पत्नी के कथित प्रेमी के बीच विवाद हो गया. गोली युवक के दाएं हाथ से होते हुए दाएं सीने में लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.
ये है घायल की पहचान
घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ गोलू कुमार के रूप में हुई है, जो आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी स्व. संतोष सिंह का बेटा है. उसे आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक है. गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी और सीने के पास से होते हुए पीठ में निकल गई, जिससे उसके लंग्स और पसली में गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टरों ने सीटी स्कैन करने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी है.
अवैध संबंध है वारदात की वजह
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गोलीबारी का कारण अवैध संबंधों को लेकर चल रहा विवाद था. गोलू कुमार की पत्नी का कथित तौर पर किसी युवक से अवैध संबंध था, जिसे लेकर गोलू और पत्नी के प्रेमी के बीच कई बार तकरार हो चुकी थी. शनिवार की शाम, गोलू जब भकुरा गांव के श्राद्धकर्म में पहुंचे, तो वहां उसकी मुलाकात उसकी पत्नी के प्रेमी हरिओम से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसी दौरान आरोपित ने गोलू पर गोली चला दी और फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, वहीं डीएसपी राज कुमार ने भी अस्पताल में जाकर घटना की छानबीन की. पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.
33 आरोपी गिरफ्तार
इसके साथ ही, एसपी राज के निर्देश पर छापेमारी अभियान में 33 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें हत्या के प्रयास, एससी-एसटी एक्ट, पुलिस पर हमले समेत अन्य गंभीर आरोप हैं. छापेमारी में 76 लीटर देसी शराब और 281 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई. साथ ही, 69 वारंटों का निष्पादन भी किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: पति के दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी पत्नी, दोनों ने मिलकर कर दी हत्या; ऐसे हुआ खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us