बर्थडे स्पेशल : चुलबुली भूमिकाओं से ‘फेस ब्लाइंडनेस’ की जद तक, ऐसा रहा शेनाज ट्रेजरी का सफर
Maharashtra Drugs Seized: ठाणे में बड़ी ड्रग्स बरामदगी, मिली 2.12 करोड़ की मेफेड्रोन, युवती समेत तीन गिरफ्तार
टेस्ट है या टी-20! 4 छक्के, 3 चौके, डेवाल्ड ब्रेविस की बैटिंग का वीडियो देख खुश हो जाएगा आपका भी दिल
तेज बहाव में फंसा युवक, ब्रिज के पिलर को पकड़कर बचाई जान
Kolkata Rape Case Update: लॉ छात्रा के साथ दरिंदगी मामले में आया अपडेट, सामने आई मेडिकल रिपोर्ट
'अंतरिक्ष से भारत माता की जय', आईएसएस से पीएम मोदी से बात करते हुए बोले शुभांशु शुक्ला
गौतम अदाणी का पुरी बीच पर आना गर्व की बात: लाइफगार्ड्स
शेफाली जरीवाला की मौत का पराग को लगा सदमा, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बदहवास हालत में दे रहे पत्नी को अंतिम विदाई
चुनाव आयोग अब 'भाजपा कमीशन ऑफ इंडिया' बन गया है : सुधाकर सिंह

Sasaram violence: असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी में लगा दी आग, सुबह लोगों ने आग पर पाया काबू

कुछ असामाजिक तत्वों ने देर रात एक झोपड़ी में आग लगा दी. जब अहले सुबह लोग घर से निकले तो उन्होंने आग को देखा जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, बताया जा रहा है कि पास के एक समुदाय के धार्मिक संस्थान में भी आग लगाने का प्रयास किया गया.

कुछ असामाजिक तत्वों ने देर रात एक झोपड़ी में आग लगा दी. जब अहले सुबह लोग घर से निकले तो उन्होंने आग को देखा जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, बताया जा रहा है कि पास के एक समुदाय के धार्मिक संस्थान में भी आग लगाने का प्रयास किया गया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
hut

झोपड़ी में लगा दी आग( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में बाद भी घटनाएं थम नहीं रही है. कभी बम तो कभी पत्थरबाजी की खबर सामने आ रही है और अब कुछ असामाजिक तत्वों ने देर रात एक झोपड़ी में आग लगा दी. जब अहले सुबह लोग घर से निकले तो उन्होंने आग को देखा जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, बताया जा रहा है कि पास के एक समुदाय के धार्मिक संस्थान में भी आग लगाने का प्रयास किया गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि इसका हिंसा से कोई लेना देना नहीं है.  

Advertisment

असामाजिक तत्वों ने  झोपड़ी में लगा दी आग

घटना नगर थाना क्षेत्र के बादशाही पुल के समीप की है. बताया जा रहा है कि बादशाही पुल के नजदीक एक धार्मिक संस्थान के परिसर में बीती रात झोपड़ी में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. जब सुबह लोगों को पता चला तो मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग कैसे लगी किसने लगाई फिलहाल यह बता पाना मुश्किल है. वहीं, एक समुदाय के धार्मिक संस्थान पर भी लगी आग के काले धब्बे दिखाई पड़ रहे हैं. जिससे ऐसा लग रहा है कि वहां भी आग लगाने की कोशिश की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फिलहाल झोपड़ी में कोई रहता नहीं था इसलिए किसी भी हताहत की खबर नहीं है. 

पैरा मिलिट्री फोर्सेज की हुई तैनाती 

आपको बता दे कि सासाराम में हिंसा के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में भारी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई है. वहीं, डीएम एसपी के द्वारा भी लगातार इलाके में नजर रखी जा रही है. बावजूद आज पांचवे दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा एक बार फिर घटना को अंजाम दिया गया. बता दें कि कल एडिशनल डीजीपी सुशील खोपड़े ने भी प्रभावित इलाके का दौरा कर इलाके में स्थिति सामान्य होने का दावा किया था.

यह भी पढ़ें : उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल

पुलिस के द्वारा किया जा रहा फ्लैग मार्च 

वहीं, इस मामले में DM ने मस्जिद परिसर में आग लगाने की बात को सिरे से खारिज किया है. इस घटना को असमाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की बात कही है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में RAF, SSB, BMP, जिला पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है, और पूरे शहर में शांति व्यवस्था कायम है.

HIGHLIGHTS

  • असामाजिक तत्वों ने देर रात एक झोपड़ी में लगा दी आग 
  •  धार्मिक संस्थान में भी आग लगाने का किया गया प्रयास 
  • DM ने आग लगाने की बात को सिरे से किया खारिज 

Source : News State Bihar Jharkhand

Ram Navami violence SSB Bihar Violence Sasaram Violence RAF Para Military Forces BMP
      
Advertisment