दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता, एक साल पहले ही हुई थी शादी

बगहा में दहेज के लिए एक और नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया है. मामला जिले के भितहा थाना क्षेत्र के चिलवनिया पंचायत के रेडहा गांव की है. जहां दहेज के लिए उसके ही पति और परिवार के सदस्यों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

बगहा में दहेज के लिए एक और नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया है. मामला जिले के भितहा थाना क्षेत्र के चिलवनिया पंचायत के रेडहा गांव की है. जहां दहेज के लिए उसके ही पति और परिवार के सदस्यों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
pratha

दहेज के लिए हत्या ( Photo Credit : फाइल फोटो )

बगहा में दहेज के लिए एक और नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया है. मामला जिले के भितहा थाना क्षेत्र के चिलवनिया पंचायत के रेडहा गांव की है. जहां दहेज के लिए उसके ही पति और परिवार के सदस्यों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर सभी मौके से फरार हो गए. लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब सुबह होने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने महिला के परिजनों को इसकी सूचना दे दी. जब लोग कमरे में गए तो देखा कि महिला की लाश पड़ी हुई थी. 

Advertisment

दहेज के लिए हत्या 

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, भितहा के प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले की पूरी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. 

यह भी पढ़ें : सहरसा के रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी, हिरासत में कई संदिग्ध महिला

एक साल पहले हुई थी शादी 

आपको बता दें कि भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा पंचायत निवासी साबिर अंसारी की 23 वर्षीय पुत्री रेहाना खातून की शादी भितहा थाना क्षेत्र के रेढहा गांव के गोलू उर्फ इमामुद्दीन से पिछले साल ही धूमधाम से हुई थी. मामले में मृतिका की मां ने बताया कि 1 साल पहले ही मेरी बेटी की शादी हुई थी और शादी में लड़के वालों ने दहेज का मांग की थी तो हमने उनकी मांग को पूरा करते हुए उन्हें एक बाइक और दो लाख रुपए दिए थे, लेकिन पिछले 6 महीने से 1 लाख और रुपये की मांग उनके तरफ से की जाने लगी. जो हम देने में असमर्थ थे. इस बात को लेकर कई बार पति पत्नी के बीच लड़ाई भी हुई थी.

HIGHLIGHTS

  • दहेज के लिए एक नवविवाहिता की कर दी गई हत्या 
  • पति और उसके परिवार वाले मौके से हुए फरार 
  •  शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई पुलिस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Bihar Crime News Bagaha News Bagaha Police bagaha crime news
      
Advertisment