सहरसा के रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी, हिरासत में कई संदिग्ध महिलाएं

देर रात सहरसा के सदर थाना के भारती नगर मुहल्ला स्तिथ रेड लाइट एरिया में घंटो पुलिस की छापेमारी चली. जिसमें एक गुहाटी की रहने वाली नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है. इसके साथ ही कई संदिग्ध महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
sharasa

पुलिस ने की छापेमारी( Photo Credit : फाइल फोटो )

देर रात सहरसा के सदर थाना के भारती नगर मुहल्ला स्तिथ रेड लाइट एरिया में घंटो पुलिस की छापेमारी चली. जिसमें एक गुहाटी की रहने वाली नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है. इसके साथ ही कई संदिग्ध महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस की छापामारी से सहरसा के रेड लाइट एरिया में हड़कंप मच गया. बरामद नाबालिग लड़की से पुलिस पूछताछ में जुट गई है. 

Advertisment

नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया गया 

दरअसल देर शाम सहरसा रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग लड़की को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्त में लेकर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. नाबालिग लड़की अपने आप को गुहाटी की रहने वाली बात रही है. साथ ही स्वेक्षा से सेक्स वर्क करने की बात भी पुलिस को बात रही है. हलांकि पुलिस को कहीं ना कहीं लड़की की बातों और संदेह है. इसलिए नाबालिग से घंटो पूछताछ के बाद भारती नगर स्तिथ रेडलाइट एरिया में अचानक पुलिस ने घंटो छापेमारी कर कई संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है.

लड़की गुहाटी की है रहने वाली 

वहीं, इस मामले में हेडक़वाटर डीएसपी का कहना है कि लड़की से पूछताछ के दौरान पता चला कि लडक़ी गुहाटी की रहने वाली है और अपने माता पिता से नाराज चल रही थी, स्वेक्षा से रेड लाइट एरिया में आई थी और अब अपने घर गुहाटी जाना चाहती है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो रहा है कि लड़की स्वेक्षा से ये काम कर रही थी या फिर किसी के दबाव में थी. 

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi के समर्थन में उतरे Tejashwi Yadav, BJP पर लगाया षडयंत्र करने का आरोप

कई महिलाओं को रेड लाइट एरिया से पकड़ा गया 

पुलिस ने बताया कि हम लोगों ने और अनुसंधान किया, इसके साथ ही  चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की गई. हलांकि अभी तक मामला साफ नहीं हो सका है कि नाबालिग स्वेक्षा से सेक्स वर्क करती थी या फिर कोई अन्य मामला हैं. साथ ही उन्होंने ने कहा कि कुछ महिलाओं को रेड लाइट एरिया से लाया गया है क्योंकि इमोरल ट्रैफिक प्रिवेंसन ऐक्ट बहुत संवेदनसील कानून है. 

HIGHLIGHTS

  •  रेड लाइट एरिया में घंटो पुलिस की छापामारी चली
  • गुहाटी की रहने वाली नाबालिग लड़की को किया गया बरामद 
  • छापामारी में कई संदिग्ध महिला को लिया गया हिरासत में

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Saharsa police Saharsa News Saharsa Crime News Bihar News
      
Advertisment