JDU MLA गोपाल मंडल का एक और कारनामा, लाइसेंसी हथियार हाथ में लेकर पहुंचे अस्पताल

अजीबोगरीब बयान व कारनामों और लोगों पर धौंस जमाने से सुर्खियों में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अब एक और कारनामा कर दिया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
gopal mandal news

जदयू विधायक गोपाल मंडल( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

अजीबोगरीब बयान व कारनामों और लोगों पर धौंस जमाने से सुर्खियों में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अब एक और कारनामा कर दिया है. दरअसल, जदयू विधायक गोपाल मंडल हाथ में लाइसेंसी हथियार लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में उनकी पोती का ईलाज चल रहा था, जिसका हाल जानने वो वहां कार्यकर्ता और अंगरक्षक के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हाथ में हथियार ले रखा था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान हाथ में हथियार देख लोग भी सकते में आ गए. वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. 

Advertisment

अपने बयानों और कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं विधायक

गोपाल मंडल ने इस तरह का कारनामा पहली बार नहीं किया है. हम आपको बता दें कि गोपाल मंडल ने मुख्यालय डीएसपी को गंगा में फेंक देने की धमकी दे चुके हैं. तेजस ट्रेन में अर्धनग्न होकर टहलते नजर आए थे. कई दफा बार बालाओं के साथ अश्लील गानों पर कुर्त्ता उठाकर नृत्य करते नजर आये हैं तो वहीं कई बार अपने ही सरकार के खिलाफ अजीबोगरीब बयान देकर सीएम नीतीश को असहज महसूस कराया है. अब अस्पताल में इस तरह हथियार लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें छेड़ने की कौन हिम्मत करे भला.

यह भी पढ़ें- Politics: I.N.D.I.A के 'चाणक्य' का मास्टरस्ट्रोक, 'पिछड़ा कार्ड' से होगी चुनावी नैया पार!

गोपाल मंडल ने दिया जवाब

वहीं, इस मामले पर जवाब देते हुए विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उनके राजनीतिक दुश्मन हैं और इसलिए उन्होंने हथियार रखा है. उनके पास उसका लाइसेंस भी है. साथ में लेकर इसलिए चलते हैं कि जिससे उनकी जान की रक्षा हो सके. कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है. वो इसी तरह चलते हैं.

HIGHLIGHTS 

  • भागलपुर: JDU MLA गोपाल मंडल का एक और कारनामा
  • लाइसेंसी हथियार हाथ में लेकर पहुंचे अस्पताल
  • गोपाल मंडल पोती का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल 
  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती है MLA की पोती

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhagalpur News JDU MLA Gopal Mandal Controversial statement JDU MLA Gopal Mandal bihar police Bihar News
      
Advertisment