/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/24/pul-93.jpg)
पुल( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार सरकार लगातार विकास की बात कर रही है. नए नए सड़क और पुलों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इसकी दूसरी तस्वीर भी सामने आ रही है. एक तरफ पुल का निर्माण हो रहा है और दूसरी तरफ ये पुल धराशायी हो रही है. एक दो नहीं ना जाने कितने पुल निर्माण के कुछ दिनों बाद ही गिर चुके हैं. पूर्णिया से एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां महज तीन दिनों की बारिश में पुल का डायवर्सन पूरी तरह बह गया है. जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
यातायात हुई बाधित
पूर्णिया जिले में पिछले 3 महीने में तीन पुल बह चुके हैं. एक बार फिर एन एच 107 पर बने पुल का डायवर्सन पूरी तरह तीन दिनों की बारिश में बह गया है. जो कि सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण एन एच 107 पर पूर्णिया के गोकुलपुर में रोड पर यातायात के लिए बने डायवर्शन टूट जाने के कारण यातायात बाधित हो गई है. ये मुख्य सड़क पूर्णिया से मधेपुरा सहरसा महेशखूंट जाती है. जहां यातायात पूरी तरह बाधित है. हालांकि इस एन एच का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है और जगह जगह पूल का निर्माण भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें : JDU के पूर्व विधायक पर महिला ने लगाया बड़ा आरोप, मामला हुआ दर्ज
लोगों का फूटा गुस्सा
स्थानीय लोगों ने बताया कि कंस्ट्रकशन कंपनी की लापरवाही के कारण ये घटना हुई है. आपको बात दें कि, यह इलाका बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह का भी है. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर अब आक्रोश है कि मंत्री के रहते हुए ही एन एच 107 का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है और उसी की बानगी यह डायवर्सन भी है. वहीं, एन एच 107 पर काम कर रहे कंस्ट्रकशन कंपनी का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो दो-तीन दिन में यातायात बहाल कर दिया जाता.
रिपोर्ट - प्रफ्फुल झा
HIGHLIGHTS
- तीन दिनों की बारिश में पुल बह गया
- लोगों को भारी मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना
- यातायात हो गई बाधित
- लोगों का फूटा गुस्सा
Source : News State Bihar Jharkhand