शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर की अंजलि और शेखपुरा के चितौरा गांव का पिंटू का प्यार 2 वर्षों में परवान चढ़ा और एक दूजे के होने की कसमें खाई और आज समाहरणालय परिसर स्थित हनुमान के मंदिर में एक दूजे के हो गए. दोनों के द्वारा बताया गया कि उनकी मुलाकात 2 वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में हुआ, तभी से दोनों की आंखें चार हुई और फिर प्यार परवान पर चढ़ा. अंजलि दिलो-जान से पिंटू को चाहती है और एक साथ जीने मरने की कसमें भी खाई फिर क्या था, दोनों एक दूजे के हो गए. ना बारात, ना ढोल बाजे, ना विधि विधान ,सिर्फ हनुमान मंदिर में पहुंचकर भगवान को साक्षी मानते हुए पिंटू ने अंजलि के मांग में सिंदूर भर दी और उसके बाद एक दूसरे के हो गए.
/newsnation/media/post_attachments/9b13050e89e9dfc87c43e8d8cf13a3883b2ac645035f7d0e4e188e93ae7564fa.jpg)
दुल्हन बनी अंजलि ने कहा कि उनकी शादी में किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं थी. ना तो सामाजिक बाधाएं थीं और ना ही परिजनों की नाराजगी. उसने पिंटू से शादी अपनी मर्जी और अपने परिजनों की सहमति के बाद की है. दोनों एक दूसरे से लगभग दो वर्षों से प्यार करते थे और आज परिवार की सहमति से शादी कर ली है. वहीं, दुल्हा बने पिंटू ने कहा कि वह अंजलि को पिछले दो वर्षों से प्यार करता था और इंतजार किया. दोनों परिवार की सहमति के बाद आज उसने शादी कर ली है.
/newsnation/media/post_attachments/376c25fa3d0c0868ab3a218adec47bc9528a4a9c0aaf96d19648a054515cca71.jpg)
अंजलि और पिंटू दोनों शादी करके काफी खुश नजर आ रहे थे. बारात की जगह समाहरणालय में पहुंचे लोग ही इस अनोखी शादी के गवाह बने. पिंटू ने अंजलि को बजरंग बली को साक्षी मानकर सिंदूर पहनाया और सात फेरे लेकर अंजलि को अपनी धर्मपत्नी बनाया.
/newsnation/media/post_attachments/95bd132acf97715c45e2e517bd2d9c023ad21985320a403ed9eb85e3f63e1fa5.jpg)
HIGHLIGHTS
- दो साल से दोनों एक-दूसरे से थे सम्पर्क में
- दोनों ने परिवार की सहमति से की शादी
Source : News State Bihar Jharkhand