केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जिले के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं मे जबरदस्त उत्साह का माहोल है. बता दें कि सीमांचल में पहली बार गृहमंत्री अमित शाह का आगमन हो रहा है, जिसे लेकर तरह- तरह के कयास लगाया जा रहे हैं और चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. उनके आगमन को लेकर पूर्णिया, अररिया, किशनगंज सहित बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शाह 23 और 24 सितंबर को पूर्णिया प्रमंडल के दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 23 तारीख को श्री शाह पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करेंगे और हो सकता है उसी दिन रात्रि को किशनगंज पहुंच कर यहां विश्राम करेंगे.
श्री जायसवाल ने बताया कि 24 सितंबर को श्री शाह किशनगंज में पूर्णिया और सहरसा प्रमंडल के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे साथ ही बीएसएफ, एसएसबी अधिकारियों संग भी बैठक करेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि एसएसबी और बीएसएफ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सीमा सुरक्षा को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना है. दूसरी तरफ अमित शाह के दौरे को लेकर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने की चर्चा को लेकर बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने जमकर निशाना साधा और कहा कि सीमांचल अखंड है. इसपर बुरी नजर रखने वालों को यहां की जनता मुहतोड़ जवाब देगी.
श्री आलम ने गृहमंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इतने वर्षो से केंद्र में बीजेपी की सरकार है, लेकिन यहां के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि यहां की शांति को कोई भंग नहीं कर सकता और सभी मामलों पर सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की नजर है.
Source : News Nation Bureau