/newsnation/media/media_files/2025/10/24/amit-shah-buxar-rally-bihar-assembly-elections-2025-2025-10-24-16-18-25.jpg)
गृहमंत्री अमित शाह Photograph: (X/BJP)
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह ने शुक्रवार को बक्सर में एक बड़ी रैली की. इस रैली के दौरान उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि लालू यादव के नाम के साथ घोटालों की लंबी लिस्ट जुड़ी है.
उन्होंने याद दिलाया कि लालू पर लैंड फॉर जॉब स्कैम, बाढ़ राहत घोटाला और बीपीएससी भर्ती घोटाले किए हैं. ऐसे में जनता को खुद सोचना चाहिए कि जिसने राज्य को भ्रष्टाचार की राह दिखाई, वह क्या फिर से बिहार का भला करेगा.
तेजस्वी यादव पर कसा तंज
अमित शाह ने तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने बेटे को राजनीति में चार बार लॉन्च करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने हर बार उन्हें स्वीकार नहीं किया. उनके अनुसार, राजद और उसके सहयोगी दल अपने परिवार के हित के लिए राजनीति करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाने के मिशन में जुटे हैं. शाह ने दावा किया कि बिहार के विकास की गारंटी केवल नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं.
बिहार में स्थिरता बनी रही
रैली के दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आनंद मिश्रा की तारीफ की और कहा कि एनडीए ने हमेशा साफ-सुथरी और जनसेवा करने वाली राजनीति को महत्व दिया है. उन्होंने जनता से अपील की कि एनडीए के हर उम्मीदवार को मजबूत समर्थन दें ताकि बिहार में स्थिरता और विकास का सिलसिला आगे बढ़ता रहे.
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी, जिसके बाद यह तय होगा कि बिहार की कमान किसके हाथ में जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Elections: लालू यादव के घर के सामने कुर्ता फाड़कर लेटे राजद नेता, दो करोड़ में टिकट देने का आरोप लगाया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us