'अंबेडकर का संविधान हमारे लिए पवित्र किताब', बिहार के मुजफ्फरपुर में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है.

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rahul Gandhi in Muzaffarpur

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Photograph: (X@INCIndia)

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इनदिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. रविवार को वोटर अधिकार के दौरान राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोर लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटों की चोरी हुई. मध्य प्रदेश का चुनाव चोरी किया, हरियाणा का किया महाराष्ट्र का भी चुनाव चोरी किया.

हमें महाराष्ट्र में सबूत मिल गया- राहुल गांधी

Advertisment

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि, "हम कुछ बोलते नहीं थे क्योंकि सबूत नहीं था. लेकिन हमें महाराष्ट्र में सबूत मिल गया. इन्होंने वहां कुछ ज्यादा कर दिया." राहुल गांधी ने कहा कि, 'लोकसभा में हमारा गठबंधन जीतता है, चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होते हैं हमारा गठबंधन जमीन पर दिखता ही नहीं है. खत्म.' राहुल गांधी ने कहा कि, 'फर्क क्या था, लोकसभा में जितने वोट हमें मिले उतने ही हमें विधानसभा में मिले. चुनाव आयोग ने लाखों वोट जोड़े. करीब एक करोड़ वोट लोकसभा के बाद जोड़े गए.'

'हमारी टीम ने 16-16 घंटे काम किया'

राहुल गांधी ने कहा कि, "हमने चुनाव आयोग से कहा कि हमें वोटर लिस्ट दीजिए, कहते हैं नहीं दीजिए, हमने कहा कि वीडियोग्राफी दिखाइए कहते हैं नहीं देंगे और उसके बाद कानून बनाते हैं कि 45 दिनों में वीडियोग्राफी खत्म कर दो." राहुल गांधी ने आगे कहा कि, "उसके बाद हमने क्या किया, हमने एक टीम को कर्नाटक में माधेपुरा विधानसभा में काम करने के लिए कहा और गहराई में जाने को कहा." राहुल गांधी ने कहा कि. 'हमारी टीम ने चार-छह महीने 16-16 घंटे काम किया.'

माधेपुरा में मिले एक लाख फर्जी वोट- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि, "उन्होंने क्या काम किया. चुनाव के वक्त चुनाव आयोग जो कागज की लिस्ट देता है, 200 किलो काजग, आठ फुट ऊंची गड्डियां कागज की, हर लिस्ट को एक चेहरे से लाखों चेहरे से मिलाया. एक नाम को लाखों नामों से मिलाया और सच्चाई निकाली." राहुल गांधी ने कहा कि. "माधेपुरा एक विधानसभा में एक लाख फर्जी वोटर मिले.' राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि. "कोई  चार-पांच बार वोट डाल रहा है. उनके अलग-अलग पोलिंग बूथ पर नाम हैं. एक घर में 70-80 लोग हैं. एक बैडरूम के घर में दो लोग रहते हैं. हमने उनसे पूछा ये 70 लोग कौन हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसे कोई नहीं है."

'हरियाणा-महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया'

राहुल गांधी ने कहा कि, "हजारों ऐसे नाम है. माधेपुरा में 7 विधानसभा हैं. 6 में कांग्रेस जीतती है.' राहुल गांधी ने कहा कि, "ये सिर्फ कर्नाटक सेंट्रल में नहीं हुआ है. ये हिंदुस्तान में 70-80 सीटों में किया गया. अब हमने काम शुरू कर दिया है. माधेपुरा पहला कदम है. हम आपको दिखाएंगे कि विधानसभा चुनाव चोरी किए जा रहे हैं. हरियाणा चुनाव चोरी किया गया. महाराष्ट्र चोरी किया गया. लोकसभा चोरी की गई. हम दिखाएंगे आपको सबूत के साथ, जैसे माधेपुरा में हमने दिखाया."

इसके साथ ही राहुल गांधी ने संविधान की एक प्रति दिखाते हुए कहा कि, "ये अंबेडकर जी का संविधान है. ये हमारे लिए पवित्र किताब है. इसको दुनिया की कोई शक्ति नहीं छू सकती है." राहुल गांधी ने कहा कि, "इसमें लिखा है कि हिंदुस्तान में एक व्यक्ति को एक वोट मिलेगा. इसमें कहीं नहीं लिखा कि एक व्यक्ति को दो वोट मिलने चाहिए, तीन मिलने चाहिए या पांच मिलने चाहिए." राहुल गांधी ने कहा कि, 'संविधान में लिखा है कि एक व्यक्ति को एक वोट मिलेगा. आपने 65 लाख वोट बिहार में क्यों काटे.' 

ये भी पढ़ें: Punjab Flood: पंजाब के सात जिलों के 130 गांव में बाढ़, ब्यास नदी ने हिमाचल में भी मचाई तबाही

ये भी पढ़ें: 'हमें चुनौती देने वालों को पूरी ताकत से दिया जाएगा जवाब', रण संवाद कार्यक्रम के दौरान बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

bihar-assembly-election bihar-election election commission Tejashwi yadav Bihar Voter Adhikar Yatra Voter Adhikar Yatra rahul gandhi
Advertisment