/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/23/bhgalpur-news-10.jpg)
अजब प्रेम की गजब कहानी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
भागलपुर से अजब प्रेम की गजब कहानी चर्चा में आई है. दरअसल, पांच बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि महिला और पुरुष दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी को छोड़कर एक-दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया. फिर क्या महिला अपने पति को छोड़कर तो वहीं पुरुष अपनी पत्नी को छोड़कर घर से भाग निकले. आपको बता दें पांच बच्चों की मां साधना देवी और दो बच्चों के पिता अनुज पासवान की लव स्टोरी एक फोन कॉल से शुरू हुई. फोन पर बात करते-करते साधना और अनुज करीब आ गए और एक-दूसरे पर दिल हार बैठे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी ने सीएम नीतीश को लेकर कह दी ये बात, कहा - अच्छे से चल रही हमारी सरकार
5 बच्चों की मां को हुआ 2 बच्चों के पिता से प्यार
पहले तो दोनों घर से भागकर पटना पहुंचे, जहां चार दिनों तक दोनों ने पटना स्टेशन पर एक साथ समय गुजारा और फिर अपने शहर भागलपुर वापस लौट आए. भागलपुर आने के बाद दोनों ने सैन्डिस कंपाउंड में बैठ गए. वहीं, इस बीच साधना के पति को जानकारी मिली कि उसका पत्नी सैन्डिस कंपाउंड में है. जिसके बाद पुलिस को लेकर वह वहां पहुंचा. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने साधना और अनुज को हिरासत में ले लिया.
पति-पत्नी को छोड़ दोनों घर से भागे
वहीं भागे हुए अनुज का कहना है कि उसकी पत्नी उसे घर में खाना-पीना नहीं देती थी, जिसके कारण वह साधना से प्यार करने लगा और अब दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. दूसरी तरफ साधना भी अपने पांचों बच्चों को पति को सौंप आगे की जिंदगी अनुज के साथ बिताना चाहती है. हालांकि पति बजरंगी पासवान का कहना है कि अब जो फैसला पुलिस करेगी वह उसे कबूल है.
HIGHLIGHTS
- भागलपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी
- 5 बच्चों की मां को हुआ 2 बच्चों के पिता से प्यार
- दोनों ने साथ रहने की खाई कसम
Source : News State Bihar Jharkhand