Bihar Election 2020 : अलीनगर विधानसभा सीट है बेहद अहम, जानिए क्यों?

इस सीट पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पिछले चुनाव में जेडीयू के प्रभाकर चौधरी को हराया था. आरजेडी के सिद्दीकी को 37923 वोट मिले थे, तो जेडीयू के चौधरी 32934 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने 4989 वोट से अपने विरोधी को मात दी थी.

इस सीट पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पिछले चुनाव में जेडीयू के प्रभाकर चौधरी को हराया था. आरजेडी के सिद्दीकी को 37923 वोट मिले थे, तो जेडीयू के चौधरी 32934 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने 4989 वोट से अपने विरोधी को मात दी थी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Alinagar Vidhan Sabha Constituency

अलीनगर विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज नेशन )

बिहार चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आज यानी मंगलवार को बिहार चुनाव का मतगणना शुरू हो चुके हैं. अलीनगर विधानसभा से वीआईपी आगे चल रही है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से अलीनगर विधानसभा सीट बेहद अहम है. यहां से आरजेडी के दिग्‍गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव लड़ते हैं. यह सीट 2010 में अपने बनाई गई और तब से इस सीट पर राष्‍ट्रीय जनता दल का ही कब्‍जा है. जबकि इससे पहले अलीनगर दरभंगा की बेनीपुर सीट का हिस्‍सा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में है 'नागार्जुन' की जन्मभूमि, जानें इतिहास

इस सीट पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पिछले चुनाव में जेडीयू के प्रभाकर चौधरी को हराया था. आरजेडी के सिद्दीकी को 37923 वोट मिले थे, तो जेडीयू के चौधरी 32934 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने 4989 वोट से अपने विरोधी को मात दी थी. हालांकि इस बार उन्‍हें बीजेपी और जेडीयू गठबंधन की वजह से कड़ी टक्‍कर मिलने वाली है, लेकिन उनके पास भी महागठबंधन की ताकत होगी. अब देखना ये होगा कि क्‍या बीजेपी और जेडीयू लालू प्रसाद यादव के खास माने जाने वाले अब्दुल बारी सिद्दीकी को इस बार विधानसभा पहुंचने से रोक सकेंगे.

यह भी पढ़ें : कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र का जानें इस बार का क्या है सियासी माहौल 

विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या की बात करें तो यहां पर कुल 251508 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता की संख्या 52.48 प्रतिशत हैं. जबकि, महिला 47.52 प्रतिशत हैं. वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव में 139898 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया और मतदान किया.

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 Bihar Election 2020 Alinagar Vidhan Sabha Constituency Alinagar History Alinagar Election Results Alinagar Election Candidates Alinagar Population
      
Advertisment