Bihar Election Result 2020: आलमनगर से जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव जीते

आलमनगर विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस का दबदबा रहा था. 1951 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से तनुक लाल यादव यहां से विधायक चुने गये थे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Alamnagar Vidhan Sabha Constituency

आलमनगर विधानसभा क्षेत्र( Photo Credit : फाइल फोटो)

Bihar Election Result 2020: आलमनगर से जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव जीते. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र को निर्वाचन आयोग ने 2015 के चुनाव में व्यय संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया था. इस सीट पर जनता दल यूनाइेट के नरेंद्र नारायण यादव ने एलजेपी के चदंन सिंह को हराया था. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा जिला के अंदर आता है. इस सीट जदयू के विधायक नरेंद्र नारायण यादव विधायक हैं. यूं तो आलमनगर विधान सभा क्षेत्र में राजद, जदयू, लोजपा और कांग्रेस के बीच प्रमुख मुकाबला रहा है. 2010 में जदयू ने कांग्रेस को हराया, लेकिन प्रत्याशी विशेष के तौर पर कई निर्दलीय चेहरों ने भी कड़ी टक्कर दी है. साल 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में वर्तमान विधायक को चंदेश्वरी सिंह ने और 1995 के विस चुनाव में नरेंद्र नारायण यादव को राजेंद्र सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कड़ी टक्कर दी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पढ़िए, कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र का चुनावी इतिहास 

आलमनगर विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस का दबदबा रहा था. 1951 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से तनुक लाल यादव यहां से विधायक चुने गये थे. इसके बाद लगातार साल 1957, 1962 , 1967, 1969 और 1972 में हुए चुनाव में आलमनगर कांग्रेस के मजबूत गढ़ बन गया. यदुनंदन झा दो बार और विद्याकर कवि लगातार तीन बार विधायक बने, लेकिन 1977 के चुनाव में वीरेंद्र कुमार सिंह ने कांग्रेस के वर्चस्व को तोड़ते हुए जेएनपी से अपनी जीत दर्ज करायी थी.

यह भी पढ़ें : बरारी विधानसभा सीट RJD के पास, BJP ने दी 2015 में थी कड़ी टक्कर 

विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या की बात करें तो यहां पर कुल 313386 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता की संख्या 52.34 प्रतिशत हैं. जबकि, महिला 47.66 प्रतिशत हैं. वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव में 192339 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया और मतदान किया.

Source : News Nation Bureau

Alamnagar Vidhan Sabha Constituency Bihar Election 2020 Vidhan Sabha Constituency Alamnagar Population Alamnagar Election Candidates Alamnagar Election Results Alamnagar History Alamnagar
      
Advertisment