logo-image

पढ़िए, कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र का चुनावी इतिहास

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में महागठबंधन की प्रत्याशी पूनम कुमारी उर्फ पुनम पासवान ने कोरा (एससी) सीट पर चुनाव जीती हैं. जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेश पासवान को हराया था

Updated on: 08 Sep 2020, 02:07 PM

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में महागठबंधन की प्रत्याशी पूनम कुमारी उर्फ पुनम पासवान ने कोरा (एससी) सीट पर चुनाव जीती हैं. जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेश पासवान को हराया था. साल 2010 के राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी के महेश पासवान ने कोरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी को हराया था.

यह भी पढ़ें : बरारी विधानसभा सीट RJD के पास, BJP ने दी 2015 में थी कड़ी टक्कर 

वहीं, अक्टूबर 2010 और फरवरी 2010 में कांग्रेस की सुनीता देवी ने भारतीय जनता पार्टी के महेश पासवान को हराया. साल 2000 में बीजेपी के महेश पासवान ने कांग्रेस की सुनीता देवी को हराया. जेडीयू के सीताराम दास ने 1995 में कांग्रेस की सुनीता देवी और 1990 में कांग्रेस के विश्वनाथ ऋषि को हराया. विश्वनाथ ऋषि ने साल 1985 में कुलदीप पासवान निर्दलीय को हराया. वहीं, साल 1980 में जनता पार्टी (सेक्युलर-चरण सिंह) के भूप लाल पासवान को हराया. जेपी के सीता राम दास ने कांग्रेस के विश्वनाथ ऋषि को हराया था.

यह भी पढ़ें : मनिहारी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, देखिए 1977 से 2015 तक की पूरी लिस्ट 

विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या की बात करें तो यहां पर कुल 247219 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता की संख्या 51.71 प्रतिशत हैं. जबकि, महिला 48.28 प्रतिशत हैं. वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव में 172261 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया और मतदान किया.