Advertisment

आकांक्षा दुबे: ये आरा कभी हारा नहीं है... तो क्यों जिंदगी से हार गई अभिनेत्री? 

आकांक्षा दुबे की खुदकुशी से कुछ ही समय पहले ही उनका आखिरी गाना 'ये आरा कभी हारा नहीं' भी रिलीज हुआ था और गाने को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
three

आकांक्षा दूबे( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने खुदकुशी कर ली है. उनका शव वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में मिला. आकांक्षा दुबे की खुदकुशी से कुछ ही समय पहले ही उनका आखिरी गाना 'ये आरा कभी हारा नहीं' भी रिलीज हुआ था और गाने को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. गाने में पवन सिंह और आकांक्षा बेहतरीन परफॉर्म करते दिख रहे हैं. गाने के बोल जावेद अख्तर और इमामुद्दीन ने दिए हैं जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा: पिता ने अपनी ही बेटी के सिर में मरवा दी गोली, शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर हुआ था बवाल

 

publive-image

2018 से चल रही थी प्रॉब्लम

आकांक्षा दुबे ने खुदकुशी करके पूरी इंडस्ट्री को चौका दिया है. वहीं, आकांक्षा अपनी जिंदगी से आज नहीं 2018 से ही लगभग ऊब चुकी थी हालांकि, काफी मशक्कत के बाद उनका परिवार उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकालने में कामयाब हुआ था और आकांक्षा ने भोजपुरी फिल्मों में फिर से कमबैक किया था.

publive-image

आईपीएस अफसर बनाना चाहता था परिवार

आकांक्षा का परिवार उन्हें आईपीएस अफसर बनाना चाहता था लेकिन आकांक्षा का झुकाव अभिनय व सिंगिंग की तरफ होने की वजह से परिवार ने उनपर कोई विशेष दवाब नहीं था. परिवार ने भी आकांक्षा का साथ दिया.

publive-image

आखिरी पोस्ट

आकांक्षा दुबे ने चार दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट साझा किया था. जिसमें वह कहती हुई सुनी जा रही है कि 'बुरी कल भी नहीं थी और अच्छी आज भी नहीं हूं.'


सुसाइड का कनेक्शन क्या?

आकांक्षा दुबे एक जिंदादिली इंसान थीं इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन उनके आखिरी पोस्ट ने एक बार लोगों को सोचने का मौका जरूर दे दिया है. खासकर उनके शब्द 'बुरी कल भी नहीं थी और अच्छी आज भी नहीं हूं.' ऐसे में सवाल ये उठता है कि आकांक्षा दुबे ने ये शब्द किसके लिए कहे थे?

publive-image

पुलिस कर रही है मामले की जांच

बहरहाल, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आकांक्षा की कॉल डिटेल्स, होटल में लगी सीसीटीवी फुटेज और अन्य चीजें खंगाल रही है. पुलिस ये भी जानने का प्रयास कर रही है कि क्या आकांक्षा को किसी ने आत्महत्या करने के लिए उकसाया है? बहरहाल, पुलिस अभी जांच का हवाला देकर कुछ विशेष जानकारी देने से इन्कार कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की खुदकुशी
  • वाराणसी के एक होटल में मिला शव
  • पुलिस मामले की हर पहलू से कर रही है जांच

Source : News State Bihar Jharkhand

Actress Akansha Dubey Akansha Dubey Dead body Found ये आरा कभी हारा नहीं Akansha dubey
Advertisment
Advertisment
Advertisment