Advertisment

मधेपुरा: पिता ने अपनी ही बेटी के सिर में मरवा दी गोली, शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर हुआ था बवाल

बिहार के मधेपुरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस रिश्तों पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं वही रिश्ता अगर हैवानियत पर उतार जाए तो क्या होगा? दरअसल, मधेपुरा में एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर बेरहमी से हत्या करवा दी.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
madhepura crime

बेटी के सिर में मरवाई गोली( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के मधेपुरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस रिश्तों पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं वही रिश्ता अगर हैवानियत पर उतार जाए तो क्या होगा? दरअसल, मधेपुरा में एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर बेरहमी से हत्या करवा दी. गोली युवती के सिर में लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पतराहा टोला की बीती देर रात हुई. आरोपी पिता फिलहाल फरार है. मई में युवती की शादी होने वाली थी। बेटी को शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से पिता नाराज था और उसने इस घटना को अंजाम दिया. मृतका की पहचान शिवराम साह (50) की 24 वर्षीय पुत्री वंदना के रूप में हुई. वंदना दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करती थी और परिवार का सारा खर्च उठाती थी. मई में उसकी शादी होने वाली थी, इसलिए वह छुट्टी पर अपने गांव पहुंची थी और शादी की तैयारियों में जुटी थी. वहीं, शिवराम साह कोई काम नहीं करता है और शराब पीने के लिए घर में पैसों को लेकर हमेशा विवाद करता रहता था.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में गैस रिसाव से लगी भीषण आग, भाभी को बचाने गया देवर भी झुलसा

आपको बता दें कि मृतिका की मौसी सुनीता देवी का कहना है कि, ''शिवराम साह नशेड़ी है और वह अपनी बेटी से शराब पीने के लिए बराबर पैसा मांगता रहता था. इसे लेकर परिवार में झगड़ा भी होता रहता था. शिवराम की सबसे बड़ी बेटी वंदना के बाद एक और बेटी और 14 साल का एक बेटा है. शनिवार की सुबह शिवराम ने वंदना से शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे, जब बेटी ने पैसे देने से इनकार किया तो शिवराम नाराज हो गया और घर से चला गया.''

साथ ही परिजनों के मुताबिक, ''शनिवार देर रात शिवराम किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर आया था. घटना के वक्त मां चंदा देवी और मौसी मौजूद थीं. शिवराम के साथ गए व्यक्ति ने मुंह पर तौलिया लपेट रखा था. वह वंदना से बात करने लगा, इसी बीच उसने वंदना के सिर में गोली मार दी. घटना के तुरंत बाद शिवराम अपने साथी सहित बाइक से फरार हो गया, घर में कोहराम मच गया और वंदना को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, फिलहाल आरोपी पिता फरार है.''

Source : News State Bihar Jharkhand

Madhepura Crime News Madhepura News Bihar Hindi News Bihar News Bihar Breaking News Crime Madhepura Madhepura Latest news Bihar crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment