Bihar News: बिहार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जोड़ने की तैयारी, सरकार देगी एयरलाइंस को आर्थिक मदद

Patna: व्यवहार्यता अंतर निधि (VGF) दरअसल सरकारी सहायता की एक व्यवस्था है. इसे उन परियोजनाओं में लगाया जाता है जो सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से जरूरी तो होती हैं.

Patna: व्यवहार्यता अंतर निधि (VGF) दरअसल सरकारी सहायता की एक व्यवस्था है. इसे उन परियोजनाओं में लगाया जाता है जो सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से जरूरी तो होती हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar international flight

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)

Patna: बिहार सरकार ने राज्य को अंतरराष्ट्रीय हवाई नक्शे पर स्थापित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत पटना और गया एयरपोर्ट से पांच नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने वाली एयरलाइनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. सरकार का मानना है कि इस पहल से न सिर्फ राज्य की वैश्विक कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसर पैदा होंगे.

एयरलाइनों को मिलेगी वित्तीय सहायता

Advertisment

सरकार ने योजना के तहत यह तय किया है कि पटना और गया से उड़ान भरने वाली एयरलाइनों को प्रति उड़ान 5 से 10 लाख रुपये तक वित्तीय मदद दी जाएगी. यह सहायता व्यवहार्यता अंतर निधि (VGF) के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी. इस राशि का उद्देश्य उन मार्गों को बढ़ावा देना है जो यात्रियों के लिहाज से जरूरी हैं लेकिन निजी कंपनियों के लिए तुरंत लाभकारी साबित नहीं होते.

तय की गई सहायता राशि

बिहार सरकार ने अलग-अलग मार्गों के लिए आर्थिक मदद की राशि भी तय कर दी है. पटनाकाठमांडू : हर राउंडट्रिप पर 5 लाख रुपये, गयाशारजाह, गयाबैंकॉक, गयाकोलंबो और गयासिंगापुर : हर राउंडट्रिप पर 10 लाख रुपये. इस मदद से एयरलाइंस को नए मार्ग शुरू करने में प्रोत्साहन मिलेगा और राज्य सीधे नेपाल, थाईलैंड, श्रीलंका, सिंगापुर और यूएई से जुड़ जाएगा.

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

राज्य सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत से बिहार में विदेशी पर्यटकों का आना आसान होगा. बौद्ध और ऐतिहासिक स्थलों की वैश्विक पहचान को देखते हुए गया और पटना एयरपोर्ट से सीधी उड़ानों का मिलना एक बड़ा आकर्षण साबित होगा. इससे होटल, ट्रैवल एजेंसी, टैक्सी सेवा और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के नए मौके भी पैदा होंगे.

क्या है VGF योजना

व्यवहार्यता अंतर निधि (VGF) दरअसल सरकारी सहायता की एक व्यवस्था है. इसे उन परियोजनाओं में लगाया जाता है जो सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से जरूरी तो होती हैं, लेकिन निजी कंपनियों के लिए तुरंत लाभकारी नहीं होतीं. सरकार की ओर से दी गई यह आर्थिक मदद ऐसे प्रोजेक्ट्स को शुरू करने और सफल बनाने में सहायक होती है.

बिहार को मिलेगी नई पहचान

इस पहल को बिहार के लिए ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. सरकार का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से राज्य न सिर्फ पर्यटन मानचित्र पर चमकेगा बल्कि व्यापार और उद्योग जगत को भी नई ऊर्जा मिलेगी. आने वाले समय में यह योजना बिहार को वैश्विक यात्रा नेटवर्क से मजबूती से जोड़ने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें: Bihar: गर्दनीबाग में बनेगा बिहार का सबसे बड़ा पार्सल हब, हाईटेक मशीन से होगी छंटाई

airlines companies in india airlines companies International flights Airlines Patna Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment