हिंदू राष्ट्र पर बयान और बयान पर घमासान जारी है. हिंदू राष्ट्र को लेकर दिल्ली से शुरू हुए राजनीतिक बवाल का शोर अब बिहार में भी सुनाई दे रहा है. पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री फिर सीएम योगी आदित्यनाथ. दोनों के हिंदू राष्ट्र वाले बयान ने पूरे देश में नई बहस छेड़ दी है. सियासी बयानबाजियों के बीच जमकर जुबानी तीर दागे जा रहे हैं. अब इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बड़ा बयान दिया है तो वहीं उनके बयान पर बीजेपी पलटवार करने से चूक नहीं रही.
क्या हिंदू राष्ट्र संभव है?
हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. जहां उन्होंने इसे असंभव बताते हुए कहा कि इस देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है. सीएम ने लोगों को महात्मा गांधी की याद भी दिलाई और कहा कि बापू की बातों के अलावा किसी की भी बातें को सुनने की जरूरत नहीं. सीएम नीतीश ने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. यहां हर धर्म, समुदाय के लोग रहते हैं. कोई कुछ बोलेगा, उससे मतलब नहीं है. साथ ही सीएम ने पूछा कि क्या हिंदू राष्ट्र संभव है? सीएम नीतीश ने कहा कि अगर कोई भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है तो देश को नष्ट करना चाहता है. सीएम ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कही बातों का पालन करना चाहिए और हम गांधीजी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं.
बागेश्वर बाबा का सपना पूरा नहीं होगा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले मंत्री तेज प्रताप ने भी मामले को लेकर बीजेपी का घेराव किया था. तेज प्रताप ने दो टूक कहा कि बागेश्वर बाबा का सपना पूरा नहीं होगा. सभी धर्म के समावेश से भारत बना है. तेज प्रताप यही नहीं रुके उन्होंने तो ये भी कह दिया कि ये सब बीजेपी वाले लोग हैं और इनकी दाल नहीं गलने वाली.
जुबानी तीरों की बौछार
पंडित धीरेंद्र शास्त्री और सीएम योगी के बयान के बाद बीजेपी पर जुबानी तीरों की बौछार हो गई है. हालांकि बीजेपी ने खुद को इससे किनारा करने की कोशिश जरूर की है. इसको लेकर जब नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि ये साधु-संतों की बात है. सरकार अपना काम रही है.
बहरहाल, राज्य में चुनावी मौसम है. पार्टियां चुनावी रण की तैयारी में है. ऐसे में धर्म पर बयानबाजी तो होगी ही, लेकिन हिंदू राष्ट्र वाले बयान ने देश में नई बहस जरूर छेड़ दी है. अब इसको लेकर शुरू हुआ घमासान कहां जाकर खत्म होता है ये तो वक्त ही बताएगा.