Bhagalpur bridge collapse: भागलपुर पुल गिरने के मामले में कार्रवाई, कंपनी को भेजा नोटिस, कार्यपालक अभियंता सस्पेंड

भागलपुर पुल गिरने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. पथ निर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पुल बना रही कंपनी एसपी सिंग्ला को शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया है और 15 दिन के अंदर जवाब तलब किया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
bridge

Bhagalpur Bridge( Photo Credit : फाइल फोटो )

भागलपुर पुल गिरने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. पथ निर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पुल बना रही कंपनी एसपी सिंग्ला को शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया है और 15 दिन के अंदर जवाब तलब किया है. वहीं, पुल गिरने का मामला पटना हाईकोर्ट भी पहुंच गया है. पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में स्वतंत्र एजेंसी से मामले की जांच कराने की मांग की गई है. वहीं, दोषी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है.

Advertisment

कंपनी दोषी निकली तो क्या होगा ?

  • राज्य सरकार की ओर से जारी पैसे की होगी वसूली
  • रिस्क एंड कॉस्ट आधार पर वसूले जाएंगे करीब 600 करोड़ 
  • मामले में 200 करोड़ की बैंक गारंटी भी की जाएगी जब्त
  • राज्य सरकार कंपनी को कर सकती है ब्लैक लिस्ट
  • ब्लैक लिस्ट कंपनी किसी टेंडर में नहीं हो पाएगी शामिल
  • राज्य में 5 बड़े पुल बना रही है एसपी सिंगला कंपनी

आपको बता दें कि ये कंपनी बिहार में 5 बड़े प्रोजेक्चट पर काम कर रही है. यह पहली बार नहीं है जब ये कंपनी विवादों में आई हो. इससे पहले की मई 2020 में ये कंपनी जांच के दायरे में आई थी. तब लोहिया पथ चक्र के निर्माण के दौरान कंक्रीट स्लैब गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. 

एसपी सिंग्ला बना रही 5 बड़े पुल 

  • निर्माणाधीन पुल                   लागत        डेडलाइन
  • सुल्तानगंज-अगुवानी            1711         दिसंबर  2023
  • नया महात्मा गांधी                1794         सितंबर  2024
  • शेरपुर-दिवघारा                   3012        दिसंबर   2026
  • नया विक्रमशिला                  958          अप्रैल     2027
  • मोकामा ब्रिज                      1161         अग्रस्त   20232  

यह भी पढ़ें : Bihar News: बेगूसराय में भीषण अगलगी, 15 घर जलकर राख, एक बच्ची की दर्दनाक मौत

पथ निर्माण विभाग ने अब एसपी सिंगला को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि एजेंसी को शो-कॉज किया गया है और 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है. वहीं, अगुवानी घाट साइड में बचे एक और स्पैन को तुरंत तोड़ने और गंगा नदी से 15 दिनों में मलबा हटाने का निर्देश दिया है. वहीं, निर्माणाधीन पुल की देखरेख में इन पर काम में कोताही और लापरवाही बरतने के आरोप में खगड़िया के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर कार्रवाई हुई है. विभाग ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • भागलपुर पुल गिरने के मामले में कार्रवाई
  • पथ निर्माण विभाग ने SP सिंग्ला कंपनी को भेजा नोटिस
  • कार्यपालक अभियंता सस्पेंड

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Bihar Crime News Bhagalpur Bridge Bhagalpur Bridge Collapse Bihar News
      
Advertisment