बिहार में फिर एक बार आपसी विवाद में तेजाब से हमला करने का मामला सामने आया है. जहां मामूली से विवाद में वृद्ध पर एसिड से अटैक कर दिया गया. मामला समस्तीपुर जिले के करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के राजखंड की बताई जा रही है. जमीनी विवाद में एक वृद्ध और उसके साथ सो रहे पोते पर तेजाब से उन पर हमला कर दिया. जख्मी हालत में दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल देर रात भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. खबरों की मानें तो पूर्व से ही चली आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. शुक्रवार की देर रात सोए हुए अवस्था में दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर वृद्ध पर तेजाब फेंक दिया.
जमीनी विवाद में वृद्ध पर एसिड अटैक
वहीं, पीड़ित की पहचान कर्पूरी थाना के के राजखंड ग्राम के रहने वाले विश्वेश्वर पाल और उसका पोता राजेश कुमार जिसकी उम्र चार वर्ष के रूप में हुई है. विशेश्वर पाल के बेटे से पूछा गया तो उसने बताया कि जिसे जमीन का विवाद चल रहा था. उन लोगों के द्वारा सोए हुए अवस्था में तेजाब फेंक कर चला गया. वहीं, घटना की जानकारी जब समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय पांडे को मिली तो उनका बताना है कि एसिड अटैक की सूचना हम लोगों को मिली है. देर रात उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पीड़ित के घर पुलिस टीम गई है, जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि तमाम कोशिशों के बाद भी आए दिन राज्य से तेजाब फेंकने की खबर सामने आ रही है. तेजाब बिक्री पर रोक होने के बाद भी प्रशासन इस पर रोक लगाने में असमर्थ दिख रही है.
2015 से एसिड की रिटेल बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध
आपको बता दें कि देश में एसिड अटैक के केसों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में अपने एक आदेश में राज्य सरकारों को एसिड की रिटेल बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा था कि वह यह सुनिश्चित करें कि एसिड की खुले बाजार में बिक्री ना हो.
HIGHLIGHTS
- जमीनी विवाद को लेकर एसिड अटैक
- बुरी तरह झुलसा बुजुर्ग
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand