कंपनी के बेस कैंप में अचानक लगी आग, धमाके की आवाज 3KM तक दी सुनाई

वैशाली में गांधी सेतु के समानान्तर पुल बना रही कंपनी के बेस कैंप में अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होना शुरू हो गया. जिसकी आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी.

वैशाली में गांधी सेतु के समानान्तर पुल बना रही कंपनी के बेस कैंप में अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होना शुरू हो गया. जिसकी आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
vaishali

अचानक लगी आग( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

वैशाली में गांधी सेतु के समानान्तर पुल बना रही कंपनी के बेस कैंप में अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होना शुरू हो गया. जिसकी आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की. ये हादसा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के पास स्थित बेस कैंप में हुआ है. जहां एसपी सिंगला नामक कंपनी इस पुल का निर्माण कर रही थी. 

कंपनी के बेस कैम्प में लगी आग

Advertisment

दरअसल एसपी सिंगला कंपनी के बेस कैम्प में आग लग गई. आग लगने के बाद वहां रखे एक एक करके 12 ऑक्सीजन सिलेंडर फटने लग गए. जिसके धमाके से आस पास के ग्रामीण मौके पर जमा होने लग गए. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू करने की कोशिश की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि अहले सुबह एसपी सिंगला कंपनी के बेस कैम्प में बिल्डिंग का कम चल रहा था तब ही अचानक आग लग गई. जिसके बाद कंपनी में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर फटने के धमाके के आवाज से आस पड़ोस के ग्रामीण जमा होने लग गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत ने किया ऐलान, दिल्ली के तरह बिहार में भी निकलेगा ट्रैक्टर

मौके पर दर्जनों अग्निशमन की गाड़ी पहुंची 

आग इतनी भयावह थी कि हाजीपुर और पटना की दर्जनों अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बिल्डिंग करते समाये निकली चिंगारी से आग लगी थी, लेकिन गनीमत रही कि सभी मज़दूर सहित कंपनी के कर्मचारी बेस कॉम्प से सुरक्षित बाहर निकल आए. 

HIGHLIGHTS

  • एसपी सिंगला कंपनी के बेस कैंप में अचानक लग गई आग 
  • धमाके से आस पास के ग्रामीण मौके पर हो गए जमा 
  • धमाके की आवाज तीन किलोमीटर दूर तक दे रही थी सुनाई 

Source : News State Bihar Jharkhand

Vaishali News Vaishali Police Vaishali Crime news Gandhi Setu
Advertisment