बिहार: पूर्णिया में RJD के पूर्व महासचिव शक्ति मलिक की हत्या, तेजस्वी यादव पर लगे बड़े आरोप

बिहार के पूर्णिया में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व प्रदेश महासचिव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. तीन नकाबपोश बदमाशों ने राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव शक्ति मलिक को घर में घुसकर गोली मारी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
ani

बिहार में RJD के पूर्व सचिव की हत्या, तेजस्वी पर लगाए थे बड़े आरोप( Photo Credit : ANI)

बिहार के पूर्णिया में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व प्रदेश महासचिव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. तीन नकाबपोश बदमाशों ने राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव शक्ति मलिक को घर में घुसकर गोली मारी है. जिसके बाद हमले में बुरी तरह से घायल हो शक्ति मलिक की मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना पूर्णिया के खजांची हाट थाना के मुर्गी फार्म रोड की है. सूचना मिलने के के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ , कई हथियार बरामद

मृतकों के परिजनों ने हत्या के पीछे राजद नेताओं का हाथ बताया है. राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव शक्ति मलिक की पत्नी ने बताया कि हत्या के पीछे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का हाथ है. चुनाव लड़ने के लिए बड़ी रकम का डिमांड कर रहे थे, जो देने में शक्ति सक्षम नहीं था. घटना के बाबत शक्ति सिंह के परिजनों का कहना है कि शक्ति की हत्या राजनीतिक साजिश के तहत की गई है. वह रानीगंज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: SFJ की नई साजिश, खालिस्तान का झंडा फहराओ 10 हजार डॉलर पाओ

पूर्णिया के डीएसपी आनंद पांडे ने बताया कि आज सुबह तीन लोगों ने शक्ति मलिक को उनके निवास पर गोली मार दी. मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.  फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों को तलाश रही है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. शक्ति की हत्या राजनीतिक साजिश का परिणाम है या उसके कारोबार का हिस्सा ये जांच के बाद सामने आएगा.

Source : News Nation Bureau

Purnia Bihar बिहार पूर्णिया
      
Advertisment