Viral Video: एक बेटी ने पिता से बताया जान का खतरा, कहा - मुझे कुछ भी हुआ तो जिम्मेदरा मेरे पापा होंगे

बिहार के छपरा जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती ये कह रही है कि उसे उसके मायके वालों से खतरा है. उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी मिल रही है.

बिहार के छपरा जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती ये कह रही है कि उसे उसके मायके वालों से खतरा है. उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी मिल रही है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
viral

वायरल वीडियो की तस्वीर ( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार के छपरा जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती ये कह रही है कि उसे उसके मायके वालों से खतरा है. उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी मिल रही है. वो वीडियो में कह रही है कि गांव के मुखिया के द्वारा भी उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है. युवती प्रशासन से गुहार लगा रही है कि उसे सुरक्षा दी जाए. युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी ने शादी की है, लेकिन उसकी शादी से उसके घरवाले खुश नहीं थे वो नहीं चाहते थे कि हमदोनों की शादी हो.  

दोनों ने भागकर कर ली शादी 

Advertisment

दरअसल दोनों का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन इसके खिलाफ थे और उन्होंने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी. जिसके बाद दोनों ने भागकर शादी कर ली, लेकिन कुछ दिनों बाद ही लड़की ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसमें वो कह रही है. मैंने प्रेम विवाह अपनी मर्जी से किया है. मेरे पति का इसमें कोई दोष नहीं है. 

यह भी पढ़ें : Caste Census: बिहार सरकार को पटना हाई कोर्ट से बड़ा झटका, जातीय जनगणना पर सुनवाई की मांग को किया खारिज

सुरक्षा की लगाई गुहार 

वीडियो में युवती ये भी कह रही है कि अगर उसे, उसके पति या फिर उसके ससुराल वालों के साथ कोई भी घटना होती है तो इसके जिम्मेदार उसके पिता और गांव के मुखिया ही होंगे. क्योंकि उनके द्वारा मुझे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसके साथ ही लड़की ने प्रशासन से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. हालांकि इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • छपरा जिले में एक वीडियो तेजी से हो रहा वायरल 
  • युवती को अपने ही मायके वालों से है खतरा 
  • युवती ने प्रशासन से सुरक्षा की लगाई गुहार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Chapra News bihar police Chapra police Chapra Crime News
Advertisment